कुछ अनकही के किस्से......!!
*********************************
एक प्यार का संदेशा मन को खिला गया ,
तेरे पास होने का भरम सुकून दिला गया।
चलो अब यह मान कर
मन कर लिया हमने पक्का ,
कि प्यार के हक़दार भी
हो सकते हैं इक्का दुक्का।
शब्द गहरे हैं पर उनका मर्म समझे , तो जानो ।
दर्द ही दवा बन जायेगा जो साथ निभाने की मानो।
बस बहुत हुआ यूँ अब तो,
किसी की अनकही भी सुनना
जो कहना चाहते रहे हमेशा ,
उसे कभी बिना कहे ढूढ़ना।
कभी वह भी सच हो जायेगा जो हमें पहचानोगे ,
सभी परदे हट जायेंगे जो दिल से अपना मानोगे।
एक बार मौके की दरकार है
जो एक प्यारी पहचान बना दे
किसी को किसी के दिल का
अज़ीज़ मेहमान बना दे।
कुछ तो है जो दो लोगों को जोड़ने को तत्पर है,
तभी भावनाएं एक होने के पथ पर अग्रसर हैं।
*******************************************
*********************************
एक प्यार का संदेशा मन को खिला गया ,
तेरे पास होने का भरम सुकून दिला गया।
चलो अब यह मान कर
मन कर लिया हमने पक्का ,
कि प्यार के हक़दार भी
हो सकते हैं इक्का दुक्का।
शब्द गहरे हैं पर उनका मर्म समझे , तो जानो ।
दर्द ही दवा बन जायेगा जो साथ निभाने की मानो।
बस बहुत हुआ यूँ अब तो,
किसी की अनकही भी सुनना
जो कहना चाहते रहे हमेशा ,
उसे कभी बिना कहे ढूढ़ना।
कभी वह भी सच हो जायेगा जो हमें पहचानोगे ,
सभी परदे हट जायेंगे जो दिल से अपना मानोगे।
एक बार मौके की दरकार है
जो एक प्यारी पहचान बना दे
किसी को किसी के दिल का
अज़ीज़ मेहमान बना दे।
कुछ तो है जो दो लोगों को जोड़ने को तत्पर है,
तभी भावनाएं एक होने के पथ पर अग्रसर हैं।
*******************************************
Comments
Post a Comment