विश्वास बड़ी चीज है

 विश्वास बड़ी चीज है ...!!        ••••••••••••••••••••••••               हालांकि ये सुनने में बहुत सामान्य सी बात लग रही कि विश्वास बड़ी चीज है.....हाँ होती है सभी को पता है, और सभी मानते भी हैं । पर इसे जिंदगी में सच मानकर कितने लोग अपनाते हैं ये असल मुद्दा है क्योंकि जैसे ही परिस्थिति खराब होती है समस्या आती है तब हम अपना विश्वास खोने लगते हैं। जिंदगी पर से और ईश्वर पर से भी....

जबकि वही असली वक्त होता है जब हमें स्थिर और सम्बलता से अपने विश्वास पर टिके रहना होता है। कभी कभी सभी ने देखा व महसूस किया होगा कि कोई कोई दवाई फायदा पहुंचाने से पहले बीमारी को उकेरती हैं। जिससे बीमारी के कीटाणु शरीर से पूरी तरह बाहर निकल सके। इसी तरह परिस्थितियाँ भी बिगड़ेंगी , परेशान करेगी पर जब विश्वास बना रहेगा तो वह अंततः हारेंगी। और जीत होगी विश्वास की। क्योंकि सच हमेशा झूठ से , और जीत हमेशा हार से बड़ी ही होती है। 

इसलिए मन को यथासंभव समय समय पर समझाते रहना चाहिए। जिससे उसको कमजोर होने की सोचने का मौका ही ना मिले। आजकल manifastation की बहुत बात हो रही , और वह बिल्कुल सही है। विश्वास रख कर की गई हर कोशिश जरूर रंग लाती है। और ईश्वर भी उस प्रयास को सार्थक करने में अपना सहयोग देने लगता है। अतः हार नहीं मानना बस जीत के लिए विश्वास बनाये रखना है।

★★★★★★★★★★★★★★★

Comments