Law of Attraction

Law of Attraction?

*********************

विज्ञान ये साबित कर चुका है कि जब भी हम कुछ सोचते हैं तो हमारे दिमाग से कुछ किरणें निकलती हैं। अगर हम सकारात्मक सोचते हैं तो हमारे mind से positive rays निकलती हैं और नकारात्मक सोचते हैं तो negative rays निकलती हैं। हमारे दिमाग से निकलने वाली ये किरणें, जैसा हम सोचते हैं वैसी ही चीज़ों को चुम्बक की तरह अपनी तरफ खींचती हैं |

उदाहरण :                                          •••••••••••

कई बार लोग कहते हैं ,अरे मैं सुबह तुम्हें ही याद कर रहा था और तुमसे मुलाकात हो गयी.....

रात मैंने सपने में देखा कि आज रिजल्ट आ गया है और ये तो सचमुच रिजल्ट आ गया..

अरे अभी अभी तुम्हें ही याद कर रहा था कि तुम्हारा फोन आ गया......

ऐसी बहुत सारी बातें हम रोज सुनते आते हैं, लेकिन क्या कभी सोचा है कि क्या ये केवल एक संयोग था ....??

यही है "Law of Attraction"

हम जैसा सोचते हैं आपका दिमाग वैसे ही परिणाम देने शुरू कर देता है।

अगर सोचें कि आपको जॉब मिल जाये तो देखिये आपको बार बार जॉब के इमेल, जगह जगह जॉब के विज्ञापन दिखने शुरू हो जायेंगे।

क्या केवल सोचने से ही Law of Attraction काम करने लगेगा?

अब कई बार हम लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या केवल सोचने मात्र से ही Law of Attraction के जरिये हमेशा सफलता मिल जाएगी ? ?

अगर आप किसी चीज को पूरी शिद्दत से चाहते हैं, तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने की तैयारी में जुट जाती है

अगर कोई student ये सोच ले कि मुझे topper बनना है तो Law of Attraction उसे उसकी मंजिल की ओर खींचेगा और उसे अच्छी पढाई के लिए प्रेरित करेगा। अगर Law of Attraction आपको पढ़ने के लिए प्रेरित नहीं कर रहा है तो कहीं ना कहीं आपके सोचने में कमी है, आप खुद पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं, आपके दिमाग से positive rays नहीं निकल रही है ।

वही सोचिये जो आप चाहते हैं, जैसा आप बनना चाहते हैं फ़िर ये law of attraction अपने आप मंजिल तक पहुंचाने में मदद करेगा।

कैसे काम करता है ये Law of Attraction....?

कई बार हमने काफी लोगों से सुना होगा कि फलां मंदिर में जाकर मन्नत🙏 मांगने से जो भी मांगो वो मुराद पूरी हो जाती है और ऐसा करने से वास्तव में काफी लोगों की मन्नत पूरी हो भी जाती है। ऐसी चीज़ें अक्सर देखने को मिलती हैं।

तो जब आप मंदिर जाकर मन्नत मांगते हैं तो आप मन ही मन ये बात मान लेते हैं कि आपकी मुराद अवश्य पूरी होगी क्यूंकि इस मंदिर में सबकी मुराद पूरी हो जाती है और जब आपका मन ये बात मान लेता है तो फिर काम करता है Law of Attraction, आपके दिमाग से positive rays निकलती हैं आपके दिमाग में सकारात्मक विचार आते हैं और Law of Attraction जो आपने सोचा है उसको आपकी ओर खींचता है और आपकी मुराद पूरी हो भी जाती है।_

स्वामी विवेकानंद जी का एक सुविचार है – “इंसान जैसा सोचता है वैसा ही बन जाता है”

हम जैसा सोचते हैं, हमारे विचार भी वैसे ही हो जाते हैं, यहाँ तक कि हमारे व्यवहार भी वैसा ही हो जाता है और हमारे  व्यवहार से बनता है हमारा चरित्र।

तो देखिये और विश्वास कीजिये की आपकी सोच ही आपको सब कुछ बनाती है।

★◆★◆★◆★◆★◆★◆★◆★◆★






Comments