नई सोच , नई राहें ........नए प्रयास !!
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠
जिंदगी में कुछ नया रंग भरने की कोशिश में कुछ नए प्रयास..कुछ नई सोच और कुछ नई सहूलियतें .... यूँ तो मेरे सभी लेख सामाजिक व्यवस्था को बेहतर बनाने और उनमें खुद को उसके अनुसार तैयार करने की बातें बतातें हैं। पर इन सब से ऊपर भी हुमारे जीवन के बहुत से ऐसे पहलू हैं जो भौतिकता के इर्द गिर्द घूमते हैं। हम बहुत सी चीजों , सुविधाओं के मोहताज है जो जिंदगी को आसान बनाते है। जरूरी भी है क्योंकि जिस समाज मे हम रहते है उसमें स्तर , स्थान और संपर्क बनाये रखने के लिए हम अपने लिए कुछ पैमाने निर्धारित करते हैं। उन पैमानों को सेट करने के लिए हमें अपनी छवि का बाहरी खाका बनाना पड़ता है जिसमे ये सुविधाएं और सहूलियतें मदद करती हैं। यूँ तो तमाम सुविधाओं में अपने चुनना भी एक कला है .पर कभी कभी एक छोटी सी सलाह भी बेहतरीन समझने में सहायक होतती है।
Comments
Post a Comment