Worthless promotional techniques from paytm
Worthless promotional technique from Paytm: ••••••••••••••••••••••••••••
हम technically advance हो रहे हैं ये अच्छी बात है। समय के साथ साथ चलते रहने और आगे बढ़ने के लिए हमें नए प्रयोगों के साथ खुद को आत्मसात करना होगा। उम्र , सोच या तरीकों का हवाला देकर हम जिंदगी में आने वाली तरक्की को नहीं अनदेखा कर सकते। लेकिन इस विकास में कुछ ऐसे परम्परागत मूल्यों को जो हम नकार रहे उससे आने वाली पीढ़ी अपने उद्देश्य से दिग्भ्रमित हो रही है । Advancement अच्छा है पर ये किसने कहा कि advance होने के लिए सामाजिक , पारिवारिक मूल्यों को दरकिनार कर देना चाहिए। ये सब एक नए नए आये Paytm के advertisement को देखने के बाद उसमें दिखाए गए मूल्यों के ह्रास के आधार पर विचार आया। इस नए विज्ञापन में तकरीबन दसवीं या बारहवीं के छात्र को घर से बाहर जाते हुए दिखाया गया , और सभी उससे पूछ रहे कि गर्लफ्रेंड को डेट पर ले जा रहा क्या...अच्छी जगह ले जाना। और इसी के लिए परिवार के सभी सदस्य उसे कुछ ना कुछ amount paytm करते हैं यहां तक की माँ भी उसके account में 2000 ₹ डलवाती है। जो उम्र अपने भविष्य की ओर देखने अपने कैरियर के बारे में सोचने , क्या कोर्स लूँ , क्या ले कर आगे पढूं या कौन सा best collage है जो मुझे आगे तक ले जाएगा ...ये सब सोचने की है उसमें इस विज्ञापन के जरिये उसे उस मामले में उलझाया जा रहा जिसमें फंस कर बच्चे अमूमन जिंदगी खराब कर लेते हैं।
कोई भी पुरुष या स्त्री परिवार पालने के तभी लायक बनते हैं जब वो सोच और सामर्थ्य से परिपूर्ण बनते हैं और ये teen age हमेशा ही सही गलत के निर्णयों में गच्चा खाती है। इस समय सतर्क माता पिता की बंदिशें भी नागवार गुजरती हैं। ऐसे में ये दिखाया जाना कि paytm use करने के लिए अपने बच्चे को उस आज़ादी की ओर धकेल रहे जहां आगे भविष्य उन्नत नहीं हैं बल्कि कम उम्र की नासमझी ,गलत उत्साह और कभी कभी तो दुःख भी शामिल है। हमें मिल कर ऐसे विकास को नकारना होगा जो modern बनने के नाम पर नैतिक मूल्यों और भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है।
तो जागिये सोच से सतर्क बनिये ....🙏
★◆★◆★◆★◆★◆★◆★◆
Comments
Post a Comment