संघर्ष की क़ीमत खुशियों का सौदा

संघर्ष की क़ीमत खुशियों का सौदा :                            •••••••••••••••••••••••••••••

एक बार एक गिलहरी बूढे शेर के चुंगल में फंस गई। उसने आज़ाद कर देने की मिन्नतें की। शेर कामकाज नहीं कर पाता इसलिए उसने गिलहरी कहा कि मुझे दस बोरी अखरोट ला कर दे तो मैं तेरी आज़ादी का वचन देता हूँ। गिलहरी मान गई और काम पर लग गई। 

 वह अपना काम पूरी मेहनत और ईमानदारी से करती रही और जरुरत से ज्यादा काम कर के भी खूब खुश थी क्योंकि आज़ादी का मोह था। उसने जंगल के राजा शेर को उसने दस बोरी अखरोट देने का वादा कर रखा था।

गिलहरी काम करते करते थक जाती थी तो सोचती थी , कि थोडी आराम कर लूँ , वैसे ही उसे अपना वाद याद आता 

गिलहरी फिर काम पर लग जाती ! गिलहरी जब दूसरे गिलहरीयों को खेलते देखती थी, तो उसकी भी इच्छा होती थी कि मैं भी खेलूं , पर उसे अखरोट याद आ जाते , और वो फिर काम पर लग जाती !

ऐसे ही समय बीतता रहा....

एक दिन ऐसा भी आया जब जंगल के राजा शेर को गिलहरी ने दस बोरी अखरोट दे कर आज़ादी हाँसिल कर ली.... शेर दयालु था। उसने वह अखरोट उसी गिलहरी को वापस देते हुए कहा कि तूने इतने सालों इतनी मेहनत से इकट्ठा किया तो इसे तू ही ले जा।ये तेरी आज़ादी के साथ ही एक और इनाम है।

गिलहरी अखरोट के पास बैठ कर सोचने लगी कि अब अखरोट मेरे किस काम के  पूरी जिन्दगी काम करते - करते दाँत तो घिस गये, इन्हें खाऊँगी कैसे !

यह कहानी आज जीवन की हकीकत बन चुकी है !

इन्सान अपनी इच्छाओं का त्याग करता है, पूरी ज़िन्दगी नौकरी, व्योपार, और धन कमाने में बिता देता है ! 60 वर्ष की उम्र में जब वो सेवा निवृत्त होता है, तो उसे उसका जो फन्ड मिलता है, या बैंक बैलेंस होता है, तो उसे भोगने की क्षमता खो चुका होता हैl

तब तक जनरेशन बदल चुकी होती है, परिवार को चलाने वाले बच्चे आ जाते है।

क्या इन बच्चों को इस बात का अन्दाजा लग पायेगा की इस फन्ड, इस बैंक बैलेंस के लिये 

कितनी इच्छायें मरी होंगी ?        

कितनी तकलीफें मिली होंगी ?                   

कितनें सपनें अधूरे रहे होंगे ?

क्या फायदा ऐसे फन्ड का, बैंक  बैलेंस का, जिसे पाने के लिये पूरी ज़िन्दगी लग जाये और मानव उसका भोग खुद न कर सके ! इस धरती पर कोई ऐसा अमीर अभी तक पैदा नहीं हुआ जो बीते हुए समय को खरीद सके।  इसलिए हर पल को खुश होकर जियो व्यस्त रहो, पर साथ में मस्त रहो सदा स्वस्थ रहो।

मौज लो, रोज लो । 

नहीं मिले तो खोज लो ।।

★★★★★★★★★★★★★★★ 

Comments