गलत लत , एक बुरी आदत ...😣

वीडियो गेमिंग ,एक बुरी लत...!!
••••••••••••••••••••••••••••••

लॉक डाउन के दौरान वीडियो गेम्स की लोकप्रियता पहले से काफी ज्यादा बढ़ गई है, आधे से ज्यादा लोग घर पर अपना समय इस तरह के गेम को खेलकर ही काट रहेें है। हालांकि, समय के साथ इस तरह के मोबाइल  गेेेम लोगों के लिए नशे की तरह बनते जा रहे।
जिसकी लत का शिकार बड़ा और छोटा दोनों हो रहे हैं। अभी हाल ही आई एक खबर के अनुसार एक किशोर ने इन गेम्स के चक्कर में अपने दादाजी का पेंशन एकाउंट खाली कर दिया ।
      बच्चे ने जनवरी से ही वीडियो गेम खेलना
 शुरू किया था, जिसकी लत उसके स्कूल के कुछ सीनियर्स ने उसे लगाई थी। इसके बाद ही उसे मोबाइल के वीडियो गेम्स  खेलने की कुछ ऐसी लत लगी कि वह अपना ज्यादा से ज्यादा समय खेलने में ही बिताने लगा।
बच्चे के परिवार ने यह भी बताया कि उन सीनियर्स ने उसे मोबाइल पेमेंट के जरिए गेम में एक्सपर्टीज़ प्राप्त करने की जानकारी दी थी।
         जिससे बच्चा अपने दादाजी के बैंक अकाउंट का गलत इस्तेमाल करने लगा, जो उनके पेंशन के लिए खोला गया था। बच्चे ने उस बैंक अकाउंट से पिछले 2 महीने में 30 पेमेंट्स की हुई थी, जिसकी राशि 55,000 रुपये थी। बैंक स्टेटमेंट देखी गई , तो सभी हैरान रह गए उसमें आधी से ज्यादा पेमेंट मोबाइल गेम्स के लिए ही की गई थी। ज़ोर दिए जाने पर बच्चे ने कबूला कि उसने पबजी के लिए 2 लाख रुपये तक की पेमेंट दादाजी के अकाउंट से अदा की है।

                        यही नहीं, बच्चे ने यह भी बताया कि उसने इन मोबाइल गेम्स को खेलने के लिए एक अलग अलग  सिम-कार्ड तक खरीद कर रखे हुए थे। आख़िर हमारी युवा पीढ़ी किस ओर जा रही यह देखना हम अभिभावकों का ही फ़र्ज़ हैं। जब तक हम अपने बच्चों को समय नहीं देंगे। उन्हें समझ नहीं आ पाएंगे।       
★★★★★★★★★★★★★★★★★

Comments