
(मुझे रोजाना ब्लॉग लिखते और संवाद करते देख कर यह लेख मेरी आठ वर्षीया बच्ची ने यूँ ही अपनी भावनाएं व्यक्त करने को लिखा जिसे मैं आप के समक्ष प्रस्तुत कर रही हूँ इसलिए कि मैंने अपने पिछले ही लेख में आठ वर्षीया बच्चों की सोच के बचपने और बड़ेपन का जिक्र किया था , आप खुद ही इसे पढ़ें और तय करें कि इतने छोटे बच्चे की सोच कहाँ तक और किस विषय पर कितनी दूर तक जा सकती है कि उसने ऐसा लेख लिखा। ....... इसमें आप को उसके बचपने की झलक दिखेगी जिस ने अपने मन के विचारों और भावों को बिना किसी भूमिका के यूँ ही मेरे ब्लॉग के पेज पर उतार दिया। हो सकता है कि इसे पढ़ कर आप को हंसी आये पर यह आप ये महसूस करना कि आप की ये हंसी उस बचपने की अनजान बातों के लिए हैं जिसमे दुनिया बहुत छोटी छोटी चीजों और खुशियों में सिमटी रहती है। )
===================================================================== ईशान्या , मेरा नाम तो आप जानते ही होगे । आज में आप को क्रिसमस के बारे में बताने जा रही हुँ । यह सब को पसंद होता है किसी किसी को नही । आप लोग सांता क्लॉज़ पे यकीन करते है में तो करती हुँ । चाहे वे मेरे पिता के रूप में हो या माता के रूप में , दोस्त के रूप में या भगवान के रूप में हो । मेरे को सर्दी के दिन अच्छे लगते है।कोई कोई कहता है की मेरे को सर्दिया पसंद है । कोई कोई कहते है की मेरे को गर्मिया पसंद है । इसकी वजह ये है की सर्दियों में हम टोपी ,मोजे ,गरम कपडे और गरम जूते पहन कर सर्दी को रोक सकते है । गर्मियों की वजह ये है की जिस- जिसको आइसक्रीम पसंद है वे कहते है की मेरे को गर्मिया पसंद है। चलिए आप को एक सुरक्षा के बारे में बता दू कभी कभी फोग दिखता है उस दिन गाड़ी , साइकल , या स्कूटर ना चलाये अगर गाडी चलाते है तो आप का एक्सीडेंट हो सकता है इसलिए गाड़ी उस दिन ना चलाएॅ । आप ने देखा होगा कोई कोई लोग मोजे टांगते है कोई कोई के मोजे में तोहफा मिलता है कोई कोई मोजा टांगते है लेकिन ऊंन का तोफा अपने नकइये के नीचे मिलता है।अगर बड़े चाहे तो वे भी तोफा पा सकते है जैसे एक दिन मेरी दीदी और मां को एक एक टाफी मिली थी। सर्दियों में आप खाना खा कर अपनी छत पर जाते हो में भी जाती हु सर्दियों के देनो में धुप में बैठना आछा लगता है । हम अपनी छत पर बैठ कर खेलते है मेरे एक दोस्त भी है हम ऊसके साथ खेलते है । हम सर्दियों में ज्यादा रजाइ में बैटना पसंद करते है लेकिन कोई कोई काम पानी में करने लगते है काम तो करना पड़े गा । में तो जोधपुर में रहेती हुँ जोधपुर में दिन में सर्दी नही पड़ती इसलिए हम दिन में रजाइ नही ओडते हमे गर्मी लगती है इसलिए । मैं मेरे दोस्त क्रिसमस की पार्टी भी करते है ।
Comments
Post a Comment