अच्छा लगता है तुझसे एक दर्ज़ा क़मजोर रहना ♥️😍
"मर्द से एक दर्ज़ा कमजोर रहने का दिखावा ,शायद मुझे अच्छा लगता है,"
"क्योंकि तभी उसके प्यार की सारी आत्मीयताओं का वेग सच्चा लगता है।"
(स्त्री -पुरुष के बीच बराबरी का दर्जा हांसिल करने में ये बहुत से सुख जो आत्मीयता बढ़ाते हैं एक दूसरे को करीब लाते है उन्हें हम सभी खो रहें हैं। )
★अच्छा लगता है ........ये कि
★अच्छा लगता है ........ये कि
कहीं बाहर जाते समय कहो रुको
मैं तुम्हे छोड़ दूँ या ,मैं भी तुम्हारे साथ ही चलूँ।
★अच्छा लगता है .......ये कि
घर में या सफर में अपने प्यार को ,
मेरी कोमलता बना कर खुद आगे आना
वजनी चीज़ें उठा कर सहारा बन जाना
★अच्छा लगता है .......ये कि
गैर महफूज़ नजरों और रास्तों पर
मेरे लिए ढाल बन कर खड़े हो जाना ,
मैं हूँ ,फ़िक्र कैसी,बिन कहे ये समझाना
★अच्छा लगता है........ये कि
मेरे बहते आंसुओं को अपना कन्धा देना
मेरे ग़म में बराबर का साझेदार बन जाना ,
दुखों के बंटवारें में भागीदार बन जाना।
★अच्छा लगता है .......ये कि
खुले में टहलते हुए मुझे कंपकपाते देख
अपना कोट मुझे पहना कर सुकून पाना ,
मेरी ठण्ड को अपनी गर्माहट का जामा ओढ़ाना
★अच्छा लगता है.......ये कि
घर की बागडोर के उत्तरदायित्व के नाम पर
घर में या सफर में अपने प्यार को ,
मेरी कोमलता बना कर खुद आगे आना
वजनी चीज़ें उठा कर सहारा बन जाना
★अच्छा लगता है .......ये कि
गैर महफूज़ नजरों और रास्तों पर
मेरे लिए ढाल बन कर खड़े हो जाना ,
मैं हूँ ,फ़िक्र कैसी,बिन कहे ये समझाना
★अच्छा लगता है........ये कि
मेरे बहते आंसुओं को अपना कन्धा देना
मेरे ग़म में बराबर का साझेदार बन जाना ,
दुखों के बंटवारें में भागीदार बन जाना।
★अच्छा लगता है .......ये कि
खुले में टहलते हुए मुझे कंपकपाते देख
अपना कोट मुझे पहना कर सुकून पाना ,
मेरी ठण्ड को अपनी गर्माहट का जामा ओढ़ाना
★अच्छा लगता है.......ये कि
घर की बागडोर के उत्तरदायित्व के नाम पर
मुझे घर में सुरक्षित रखने का फ़र्ज़ निभाना ,
बाहर के कामों के लिए निरंतर खुद जाना
★अच्छा लगता है .......ये कि
तुम्हें मेरे लिए इतना चिंतित पाना ,
मेरे दर्द को सहलाने के वास्ते ही सही
बाहर के कामों के लिए निरंतर खुद जाना
★अच्छा लगता है .......ये कि
तुम्हें मेरे लिए इतना चिंतित पाना ,
मेरे दर्द को सहलाने के वास्ते ही सही
इसी बहाने तुम्हारा और समीप आना।
★★★★★★★★★★★★★★★★
Comments
Post a Comment