जो होना है उसे स्वाभाविक रूप से होने दो ....... !!





उपयुक्त पोस्ट का तात्पर्य सिर्फ एक है कि समस्याएं तो जीवन का एक अहम हिस्सा है । हम जी रहे हैं , हमसे संबंद्धित तमाम लोग भी हमारे ही जीने से जुड़े है । इस लिए जो हमारे जीवन की आवश्यक प्रक्रियाएं हैं । उन्हें रुकावटों के डर से नकारना सही नही है । जब हम अपने निश्चय से आगे बढ़ने की ठानते हैं तब प्रकृति , ईश्वर और नियति सब हमारे साथ चलने को विवश हो जाते हैं । हमें तो बस हौसले से कदम आगे बढ़ाने का साहस भर करना होता है .....

Comments