तीन महत्वपूर्ण बिंदु: किसी से जुड़े रहने को
तीन महत्वपूर्ण बिंदु : किसी से जुड़े रहने को.....!! ••••••••••••••••••••••••••• हम सभी एक सामाजिक प्राणी है। एक के दूसरे से जुड़े रहना हमारी आवश्यकता भी है और संयोग भी। वह चाहे रिश्ते हो, दोस्ती हो, कार्यस्थल संपर्क हो, रहवासीय नज़दीकी हो इत्यादि....सबसे मेलजोल रखने से ही हमारी पहचान भी वृस्तित होती है। जो अलग थलग रहते हैं। उन्हें कम लोग जानते हैं। और वह अपना दुःख सुख भी अकेले ही संभालते हैं। अब जो तीन प्रमुख बिंदु हैं किसी से जुड़े रहने के लिए वह हैं.......
1. भाव से
2. प्रभाव से
3. अभाव से
पहला भाव से जुड़ना - ••••••••••••••••••••••
अर्थात हम किसी के नज़दीक रहना चाहते हैं क्योंकि हम उससे भावनात्मक रूप से जुड़ें हैं। उसके साथ रहना हमें अच्छा लगता है। या हमारा मन, प्रेम और लगाव का भाव जुड़ा है। ऐसे में हम कम-ज्यादा या किया- नहीं किया नहीं देखते। बस करीब रहना हमें खुशी देता है।
दूसरा प्रभाव से जुड़े रहना- •••••••••••••••••••••••••
अर्थात जब हम किसी के रसूख - रुतबे से प्रभावित होकर उससे जुड़े रहना चाहते हैं तो ये प्रभाव वाला संबंद्ध हुआ। ये सम्बंध अपनी सामाजिक स्थिति को सुदृढ बनाने के लिए निरंतर रखें जाते हैं।
तीसरा अभाव से जुड़े रहना- ••••••••••••••••••••••••••
अर्थात जब हम किसी से इसलिए जुड़े रहना चाहते हैं कि हमारे किसी अभाव की उस व्यक्ति की उपस्थिति से पूर्ति हो रही। उसके होने से वह जरूरत पूरी हो जाती है।
अब ये तीनों तरह के भाव की व्याख्या से यह पता चलता है कि मानव इन तीनों को अपनी सुविधानुसार जीवन में जगह देता है और इसी के अनुसार उसके संबंद्धों का जाल बुना जाता है।
★★★★★★★★★★★★★
Comments
Post a Comment