धिक्कार है ऐसे समाज पर
धिक्कार है ऐसे समाज पर...!! •••••••••••••••••••••••••••••
एक ताज़ातरीन घटना में फिर एक बार एक और निर्भया बनाई गई । इंसानियत और मर्द की मर्दानगी शर्मसार हुई। लेकिन किसे फ़र्क़ पड़ेगा। क्योंकि ये अपने घर में तो नहीं हुआ ना.....यही सोच कर हम आप सब चुप रह जाते हैं।
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक किशोरी के साथ चलती बस में सामूहिक दुराचार किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा रात को गाड़ियों की चेकिंग के दौरान बस से इस किशोरी को उतारकर गैंगरेप में शामिल चालक, खलासी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें से एक आरोपी फरार हो गया । पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।
थानाध्यक्ष देर रात डेढ़ बजे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी सामने रोड की ओर से आ रही एक प्राइवेट लग्जरी बस को पुलिस ने रोककर चेक किया। इस दौरान बस की पिछली सीट के नीचे एक किशोरी बदहाल हालत में मिली। पास में ही एक युवती अपने 10 वर्षीय भाई के साथ मौजूद थी ।
अब इस घटना के अंदर का मर्म समझिए....बालिका से वहशियाना बलात्कार तो हुआ पर उसके छोटी भाई के सामने। उस बच्चे की क्या मनःस्थिति रही होगी । उसकी बहन तो शरीर की पीड़ा झेल रही थी पर वह बैठा बैठा कुछ ना कर पाने की स्थिति में वह घृणित कार्य अपनी आंखों से देख रहा था।
ये हमारा समाज है जिसे हम बनाते है और सचमुच ये गर्व करने लायक बिल्कुल नहीं है। क्योंकि अगर आज किसी दूसरी बच्ची के साथ ये सब हो रहा है तो कल हम सब की बच्चियाँ भी इस का शिकार हो सकती है। बदलाव की जरूरत आदमी की सोच में है। जो हर बच्ची में औरत में एक ही सुख ढूंढने की सोच रखता है।
◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆
#दकियानूसीसमाज
#rapeisacrime
#nirbhayaagain
#havetobealert
Comments
Post a Comment