प्रभु तेरा कोटि कोटि आभार 🙏

प्रभु तेरा कोटि कोटि आभार...🙏

••••••••••••••••••••••••••••


एक बार एक थिएटर में एक शार्ट फ़िल्म दिखाई जा रही थी । जब फ़िल्म शुरू हुई तो सामने एक सफेद रंग का बन्द पंखा दिख रहा था.......!

आस पास कोई हलचल नही सिर्फ रुका हुआ एक सफेद पंखा.. ये दृश्य करीब 6 मिनट तक चला तो लोग आपत्ति जताने लगे कुछ शिकायत करने लगे तो कुछ उठ कर जाने लगे .... 6 मिनट के बाद दूसरे सीन का कैमरा उस पंखे से नीचे आता है एक बेड पर जिस पर  एक अपाहिज बच्चा लेटा हुआ और ऊपर की ओर देख रहा होता है जिसकी रीढ़ की हड्डी में फैक्चर की वजह से वो हिल डुल भी नही सकता

फिर एक आवाज आती है....जो वह कहती है जो असहनीय था। 

अभी इस शार्ट फ़िल्म के मात्र 6 मिनट तक आप सभी को एक ही दृश्य लगातार दिखाया गया, उन 6 मिनटों में आप में से कई लोग चिल्लाने लगे धैर्य नही रख पाए और कई उठ कर जाने लगे ....

दूसरी तरफ एक बच्चा है जो पैरालाइज्ड है और वो अपने जीवन के ज्यादातर घंटे बस इसी दृश्य को ही देखता रहता है।।

कभी-कभी हमें खुद को दूसरों की जगह रखकर यह समझने की ज़रूरत होती है कि हमें जो ईश्वर ने दिया  है उसकी महत्ता कितनी है और हमें ऐसे स्वरूप को प्रदान करने के लिए ईश्वर का किस हद तक शुक्रिया अदा करना चाहिए...!!

हमेशा अपने उपलब्ध साधनों को निराश्रित लोगों से और अपनी समस्याओं को उनसे तुलना करें जो हमसे कई गुना समस्याओं से घिरे होतें है पर साहस नही खोतें...

मैं जब छोटी थी तो हमारे घर black& white TV हुआ करता था। तब मैं अपने बाबा से बहुत लड़ती कि मुझे colour TV देखना है। तब मेरे बाबा हमेशा ये कहते कि उनकी सोचो जिनके पास TV है ही नहीं...पर बचपना था सो मैं समझ नहीं पाती कि कम से कम मुझे देखने को तो मिल रहा। अब जब व्यस्कता ने जिंदगी के बहुत से अनुभव करवा दिए तब हर बार ईश्वर के आगे धन्यवाद कहते हैं कि जो दिया उम्मीद से ज़्यादा दिया । 

प्रभु तेरा  कोटि कोटि आभार 🙏🙏

हर पल धन्यवाद की भावना में रहें। ब्रह्मांड आपकी बात सुन रहा है। और उसे ईश्वर तक पहुंचा रहा है। 

★★★★★★★★★★★★★★★★






Comments