अयोग्य सेनापति !!
अयोग्य सेनापति ....!! ••••••••••••••••••••••••
यदि यूँ ही नियमित गतिविधि में ...
किसी गफ़लत में आकर,
कोई अयोग्य व्यक्ति
सेनापति चुन लिया गया हो
और ये बीच युद्घ में जाहिर हो,
कि सेनापति निपढ अज्ञानी है....
जड़मूढ़ है, एकालापी है !
आत्ममुग्द्ध है , अभिमानी है !!
अर्थात सर्वथा अयोग्य है
तो !! ....बीच युद्ध में ही
सेनापति को बदल देना,
श्रेयस्कर है, बेहतर है ।
वरना ये सत्य है , युद्ध में,
जीत की बची खुची...
संभावना भी जाती रहती है।
और हार तुम्हें और तुम्हारे
अस्तित्व को धीरे- धीरे
टुकड़ा टुकड़ा खाती रहेगी।
★★★★★★★★★★★★★
Comments
Post a Comment