आग बरस रही है 🔥
आग बरस रही है....!!🔥 ••••••••••••••••••••••
आग बरसी है कहाँ कैसे हवाएं जल रही हैं?
पूछा तो बोला कोई देखो चिताएं जल रही हैं।
लकड़ियों की चटख को महसूस करिए ध्यान से,
असल में सिस्टम के संग में योजनाएं जल रही हैं।
ये गरीबी को मिटायें लाएंगे वो अच्छे दिन,
सामने दोनों खड़े बस घोषणाएं जल रही हैं।
नफ़रतें हमसे ही हैं ये तो समझ आता मगर,
आपकी कसमें जो खातीं वो वफ़ाएं जल रही हैं।
आप गिनती कीजिये जितने जले वो कौन थे,
हम जलें या वो जलें पर व्यवस्थाएं जल रही हैं।
साभार : शक्ति प्रकाश
◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆
Comments
Post a Comment