बीमारी की बेचारगी से जूझता इंसान का जीव............ !


समस्या आज इस हद तक बढ़ गयी है कि यदि इसे समय रहते नहीं रोक गया तो ये कितनी ही जिंदगियों को लील लेगी  और हम सिर्फ देखते रहने के अलावा कुछ नहीं कर पाएंगे।  ये समस्या है खुद को सोशल मीडिया में बनाए रखने के लिए सेल्फी और वीडीओ बना कर पोस्ट करते रहने की। आज के अख़बार में एक ऐसी घटना का जिक्र पढ़ा जिसे पढ़ कर इंसानियत और सद्भावना दोनों का ही क़त्ल होता नजर आया। हैदराबाद  के मुशीराबाद इलाके के 15 से 17  साल के कुछ युवा बालकों ने अपने चर्चा में बने रहने के लिए एक वीडीओ बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।  आज उसी परिणाम स्वरुप वो जेल की हवा खा रहें हैं।  उन्होंने अपने ही क्षेत्र के नवजात कुतिया के 4 -5 बच्चों यानि पिल्ल्लों को एक फूँस का बाड़ा बन कर कैद कर दिया। फिर उस बाड़े में आग लगा दी। उन बच्चों के बचने का प्रयास और साथ में अपनी ख़ुशी भरी उछलकूद को उन्होंने एक वीडीओ में कैद कर लिया।  साथ ही अपने इस अनोखे कारनामे के वीडीओ को social networking site पर डाल दिया। जो की human society की निगाह में आया और people for animals के ग्रुप ने  प्राथिमिकी दर्ज करा कर उन्हें जेल भेजने का कार्य किया। 
                         
इसी तरह की एक और घटना  सुनिए , महाराष्ट्र के सतारा  एक बाँध के पास मिले घायल मगरमच्छ के साथ कुछ युवकों ने सेल्फी ली। उसके ऊपर बैठ कर ,  उसके पास खड़े हो कर , इसी चक्कर में एक युवक का हाथ भी मगर के मुँह में आ गया पर फोटो खिंचवाने के जूनून ने इसे भी अनदेखा कर दिया। बाद में social media पर पोस्ट वायरल होने पर वन्य प्राणी प्रताड़ना के तहत उन युवकों पर वन विभाग ने कार्रवाई की और जेल भेज दिया। 
                 जब से ये मोबाइल में कैमरे का ईजाद हुआ है तब से इस जूनून ने तबाही सी मचा दी है।  हर कोई ऐसे different selfie खिचवाने की कोशिश में लगा रहता है।  जो सब से अनोखी हो और जिस पर कमेंट्स और लाइक्स की बहार आ जाये। भले ही इसे क्लिक करवाने में उसकी जान के लाले क्यों न पड़ जाए।  ये एक तरह की बीमारी है जिस के आगे जीवन की भी कीमत नहीं रही। ये हमें ही सोचना होगा और अपने बच्चों को इस से कही ज्यादा कीमती जीवन का मतलब समझाना होगा। जीवित रहना और उस जीवन से प्यार करना ही सबसे बड़ा मानव धर्म है। जिस के लिए हो सकता है कि कुछ बंधनों और नियमों के अधीन रहना पड़े पर वह अधीनता आपकी लम्बी उम्र के साथ एक लम्बे समय तक इस दुनिया में बने रहने का अवसर प्रदान करेगी। 

Comments