सब तेरे अपने हैं...... !
*******************
सारा जहाँ ये तुम्हारा है ,
ज़रा नजरें तो उठाओ न।
सब तेरे अपने ही हैं एक ,
आवाज तो लगाओ ना।
दूर वो हो गए होंगे ,
जिन्हें तू पीछे छोड़ आया।
उनकी रहमत बरसेगी फिर ,
बस साथ तो निभाओ ना।
यूँ तन्हा रह कर चुप रहे ,
सब दूर दूर होते गए।
करीबियां लाने को अब ,
पहले हाथ तो बढ़ाओ ना।
अकेलेपन से जूझते हुए ,
एक दिन थक जाओगे।
साथ से दुःख सिमट जायेगा ,
ख़ुशी का माहौल बनाओ ना।
राखी सिर्फ भाई बहन की नहीं ,
ये तो एक प्यार का बंधन है।
रिश्ते की डोर मजबूत हो जाए ,
ऐसा धागा तो बंधाओ ना।
क्यूँ बस सोचा ही करते हो ,
बीते लम्हों की कसक छोड़ो।
मन को फिर से पाक़ करो ,
प्यार की भाषा समझाओं ना।
सब तेरे अपने ही हैं एक ,
आवाज़ तो लगाओ ना।
*******************
सारा जहाँ ये तुम्हारा है ,
ज़रा नजरें तो उठाओ न।
सब तेरे अपने ही हैं एक ,
आवाज तो लगाओ ना।
दूर वो हो गए होंगे ,
जिन्हें तू पीछे छोड़ आया।
उनकी रहमत बरसेगी फिर ,
बस साथ तो निभाओ ना।
यूँ तन्हा रह कर चुप रहे ,
सब दूर दूर होते गए।
करीबियां लाने को अब ,
पहले हाथ तो बढ़ाओ ना।
अकेलेपन से जूझते हुए ,
एक दिन थक जाओगे।
साथ से दुःख सिमट जायेगा ,
ख़ुशी का माहौल बनाओ ना।
राखी सिर्फ भाई बहन की नहीं ,
ये तो एक प्यार का बंधन है।
रिश्ते की डोर मजबूत हो जाए ,
ऐसा धागा तो बंधाओ ना।
क्यूँ बस सोचा ही करते हो ,
बीते लम्हों की कसक छोड़ो।
मन को फिर से पाक़ करो ,
प्यार की भाषा समझाओं ना।
सब तेरे अपने ही हैं एक ,
आवाज़ तो लगाओ ना।
Comments
Post a Comment