जनता के धन से ही सुविधाएं
जनता के धन से ही सुविधाएं.!! ••••••••••••••••••••••••••••
जनता के टैक्स के पैसे से नेता हर चीज फ्री लेता है, बंगला, फोन, ट्रैन यात्रा, हवाई यात्रा पर यदि जनता को जरा सी चीज फ्री मिल जाये तो जनता ही दुश्मन हो जाती है कि फ्री की आदत डाल रहा है, नाकारा बना रहा है, इसको क्यों, उसको क्यों नहीं ? जनता के टैक्स के पैसे पर सारा हक़, नेताओं को ही क्यों ?? जनता को क्यों नहीं ? ?
होना तो ये चाहिए कि आप अपना काम कीजिये, आपकी जिंदगी के खर्चे सरकार कम कर रही है, जिससे आप अधिक महत्वपूर्ण चीजों पर खर्च कर सकें |
आखिर हम टैक्स देते क्यों हैं ...सुविधाओं के लिए न तो क्या सरकार कुछ भी घर से देती है ? क्या कोई और नेता, जो स्वयं के लिए हवाई जहाज खरीदते हैं, लाखों दीपक जला के करोड़ों रूपये में देव दीपावली मनवाते हैं, वो क्या वो अपने घर से करते हैं ? जब वो टैक्स का पैसा फालतू चीजों पर खर्च होता है, तब क्यों नहीं कहा जाता कि ये पैसा नेता के घर से आया है क्या ? जब तब नहीं तो अब क्यों ? जबकि अब तो जनता का ही पैसा जनता को किसी फायदे के रूप में वापिस मिल रहा है !
उदाहरण के लिए , लोग कहते हैं कि मेट्रो फ्री करने से, मेट्रो लॉस में आ जायेगी, डूब जायेगी - कैसे बताइए ? जब इस पर होने वाले खर्च की पूरी भरपाई दिल्ली सरकार कर रही है तो मेट्रो नुक्सान में कैसे आ जायेगी ? वो वैसे ही चलती रहेगी, जैसे अब तक हमारे ही टैक्स से चलती है | ये पैसा जाएगा तो हमारे टैक्स से ही.........हाँ, जैसे 3000 करोड़ का स्टेच्यु बन गया, उसका पैसा भी आपकी जेब से गया | जैसे बुलेट ट्रेन (जिस को गरीब तो क्या, मिडल क्लास तक अफ्फोर्ड नहीं कर सकता) का कर्जा 50 साल तक, आपके टैक्स के पैसे से ही चुकाया जाएगा | जैसे कॉर्पोरेट को डुबाया गया कर्जा, आपके टैक्स के पैसे ही चुकाया जा रहा है | तो जब आपके टैक्स का पैसा, कॉर्पोरेट, अमीरों और मूर्तियों पर खर्च हो सकता है, तो आपको कष्ट नहीं है और अब टैक्सपेयर को ही वापिस मिल रहा है तो आपके सीने पर सांप लोट रहे हैं, तो आप अपना इलाज कराइए | आपके लोजिक खराब नहीं, बहुत ही ज्यादा खराब हैं !! क्योंकि आप को जो देश के नाम पर जिनकी भभूत चटाई गई वो आपको और आपके परिवार को खोखला कर रही हैं।
ट्रांसपोर्ट फ्री करने से क्या फायदा होगा ? - लोग अपनी कार कम प्रयोग करेंगे और फ्री का ट्रांसपोर्ट use करेंगे, इससे प्रदूषण कम होगा | फ्रांस में, Luxembourg में, Estonia में भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा मुफ्त है। Germany अभी इस पर विचार कर रहा है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट फ्री करने से , सड़कों पर कारें कम हो गयी और प्रदूषण में कमी आएगी, जैसे पहले दो देशों में आई है | Singapore public transport is almost free of charge - चाहें तो आप इस पर हंस सकते हैं कि फ़्रांस के जैसी सुविधा दिल्ली में क्यों दी जा रही है | ये देश का दुर्भाग्य है कि विकास पर हँसता है और 3०० करोड़ के स्टेच्यु पर गंभीर होता है | पर ये सही है कि इससे प्रदूष्ण कम होगा, कारें, ऑटो कुछ ही सही, पर कम होंगे |
मेट्रो फ्री होने से जो महिला, प्राइवेट बस में जाती थी, कार करके जाती है वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रयोग करेगी। प्रश्न ये भी कि केवल औरतों को ही क्यों ? ? आदमी को क्यों नहीं - यदि औरत को फ्री है तो वो औरत, किसी न किसी आदमी की पत्नी, किसी की बेटी, किसी की बहन है और वो बचा हुआ पैसा, फाइनली उस परिवार की ही सेविंग है । अतः आदमी की सेविंग अपने आप हो जायेगी । जितना सरकार खर्चा उठा सकती है, उसने लेडिज फर्स्ट करके दिया । अगले 5 साल और मिले तो क्या पता, टैक्स कलेक्शन इतना हो जाए कि आदमियों को भी फ्री कर दे । ये कोरी चुनावी घोषणा थी - हाँ, थी। जनता का भला करके, जनता को फायदा देकर अगर कोई चुनावी घोषणा होती है तो इससे बढ़िया चुनाव हो ही नहीं सकता । कम से कम, कब्रिस्तान-शमशान और हिन्दू-मुस्लिम से तो बढ़िया मुद्दा है । ऐसे चुनावी काम होने चाहिए, जिनसे जनता को जमीन पर फायदा हो ।
पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठिए, और अपने बारे में सोचिये कि नेताओं के जीतने के बाद आपको क्या मिला ? जबकि इनके घर सुविधाओं से भरे जा रहे !! इसलिए जो मिल रहा है, तो उसे हाथोहाथ लीजिये, क्योंकि ये सुविधा आपको, आपके पैसे से ही मिल रही है ।
★★★★★★★★★★★★★★★★★
Comments
Post a Comment