किस्मत का आंकलन
किस्मत का आंकलन....!! ••••••••••••••••••••••••••
सुबह सुबह अखबार खोलने के बाद बहुत से लोग सबसे पहले राशि भविष्य पढ़ते है कि आज के मेरे दिन में मेरे लिए क्या लिखा है....क्या वाक़ई इन बातों पर यकीं करके अपने दिन की दिनचर्या निर्धारित की जा सकती है ? ? उत्तर दिशा में जाना वर्जित लिखा हो और काम के लिए उधर ही जाना हो तो क्या नुकसान सह कर भी उस ओर नहीं जाया जाएगा ....
बारह राशियों के हिसाब से लाखों लोगों के नाम एक राशि के अंतर्गत आतें हैं। और यक़ीनन सब का दिन अलग तरीके से गुजरता है। तो ऐसे में इस भ्रम से अपना दिन बनाना या बिगाड़ना अनुचित है। दिन की शुरुआत जिस तरीके से की जाएगी दिन वैसे ही गुजरेगा। यदि सुबह उठते के साथ ही मन में चिंताएं , फिक्र और परेशानियों का वास होगा तो पूरे दिन भर वही स्थिति झेलनी पड़ेगी। यदि सुबह इस उम्मीद के साथ उठेंगे की आज हर स्थिति का सामना हम अपनी ऊर्जा, सहनशक्ति और धैर्य से कर लेंगे तो स्वतः ही शक्ति का संचार होगा। और दिन उम्मीद से अच्छा ही गुजरेगा। आटा जैसा गुथोगे रोटी वैसी ही बनेगी। सख्त तो कड़ी, मुलायम तो कोमल ।
आँख खुलने के साथ ही कुछ सकारात्मक विचारों को मन में घर बनाने देना चाहिए कि आज सब कुछ अच्छा होगा। मैं पूरे दिन ऊर्जा से परिपूर्ण रहूंगा। प्रेम और सौहार्द से सबसे मिलूंगा वगैरह वगैरह....ये सोच शरीर के आस पास की ऊर्जा को सकारात्मक बना देगी। फ़िर किसी राशि भविष्य को देख कर दिन कैसा होगा नहीं सोचना पड़ेगा।
#destiny #socialissues
◆★◆★◆★◆★◆★◆★◆★◆★◆
Comments
Post a Comment