लोकतंत्र के जिंदा रहने का अर्थ ❗
लोककतंत्र के जिंदा रहने का अर्थ ....‼️
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
किसी भी देश के लोकतंत्र के जिंदा रहने का स्पष्ट प्रमाण है उसकी संसद का जिंदा रहना। संसद की जिंदा रहने से उस बिल्डिंग के स्थायित्व से नहीं बल्कि उसमें बैठने वाले उन तमाम सांसदों से है जो जनमत के चुन कर सविधान की शपथ लेकर देश के लिए काम करने के लिए आगे आते हैं।
अमेरिका की घटना जिस भी वजह से घटी उसमें किसने क्या भूमिका निभाई ये सर्वविदित है। लेकिन जो सबसे मजबूत बात सामने आई वहां की संसद का जिंदा होना। संसद में बैठे लोगों का संवैधानिक विचारधाराओं को पार्टी की सोच से ऊपर रखना । क्योंकि सही गलत के चुनाव के लिए एक मत की विचारधारा से आगे नहीं बढा जा सकता। विभिन्न विचारधारों के निचोड़ से ही अमृत बाहर निकलता है जो देश के लिए कुछ बेहतर कर सकता है।
जब विरोधी आप को गलत कह रहे हों तो ये लाज़मी ही है पर जब आप के अपने आप की विचारधारा को गलत ठहरा के आप का साथ छोड़ रहे हो तब वाकई आप गलत हो और यही स्वीकार कर लेना सच्चा लोकतंत्र है और देश हित में है । अमेरिका की घटना सबक है जिसे हर देश यहां तक कि भारत को समझना जरूरी है। कि लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए न्यायपालिका , प्रेस , मीडिया को उनके इस अधिकार से लैस रखना होगा। क्योंकि जनमानस को जब तक सटीक जानकारियां नहीं मिलेगी वो भ्रमित रहेगी। "भीड़ यदि गलत है तो वो आप को भी कुचल सकती है" ये इस घटना का निचोड़ है। इसलिए भीड़ को सिर्फ एक भ्रमित भीड़ बनने से रोकने के लिए उसे जनमानस में बदलिए जो सोचने समझने और निर्णय लेने की क्षमता रखता हो।
आप हर एक से ही देश है चाहे वो एक आम नागरिक हो या संसद की पद पर बैठा कोई प्रतिनिधि। जनमत का आदर भी तभी हो सकेगा जब इस विश्वास के साथ जनता को ये चुनाव की आज़ादी दी जाए कि उचित के चुनाव की उनकी राय सर्वमान्य है। कोई भी लोकतांत्रिक व्यवस्था तभी कारगर हो सकती है जब उसमें संसदीय हस्तक्षेप की हद ये हो कि उसमें जनता की चुनाव की स्वतंत्रता प्रभवित ना हो। क्योंकि यदि भ्रामक जानकारियों और खाके के आधार पर गलत का चुनाव होता है तो वह संसद ही नहीं देश और जनता के लिए भी घातक होता है। लोकतंत्र एक लचीली व्यवस्था है और इसका लचीलापन ही इसके जीवंत होने प्रमाण है जो संविधानके दायरे का महत्व समझते हुए भी अपने जनमानस की बेहतरी के लिए सोचता रहे..........!!
★★★★★★★★★★★★★★★★★
Comments
Post a Comment