और कितना आधुनिकता चाहते हो



और कितनी आधुनिकता चाहते हो ? ?                                    ••••••••••••••••••••••••••••

आधुनिक होना चाहते है ना हम सब, सुविधाओं से लैस। हर वो उपकरण हाथ में हो जिससे जिंदगी आसान हो जाये। दुनिया की खबर हमारी उंगलियों पर हो और हम सारी जानकारियों से अपडेट रहें। भले ही वह हमारी उम्र से बराबरी ना करती हो। 

ये सब पढ़ कर जानकर शर्म से डूब जाएं तो क्या ना करे। महज 13 साल का बच्चा जिसे रिश्तों की समझ पारिवारिक होती है। मां पिता बहन भाई चाचा मामा बुआ वगैरह वगैरह..जिनके बीच वो रहकर पला बढ़ा है। जिसको उन्होंने आप में पर्याप्त दूरी बनाए रखकर आत्मीय होने की सीख दी। 

अब इसमें किसका दोष है कि बच्चा अश्लील वीडियो देख रहा। अपनी भावनाएं उकसा रहा था। पर परिवार को पता नहीं चला। और उसने वीडियो देख कर ये भी सीख लिया कि किसी छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म कैसे किया जाएगा। मतलब हद ही हो गई....हमारी आने वाली पीढ़ी इस मोबाइल के चक्रव्यूह में इस तरह फंस चुकी है कि या तो मरेगी या बर्बाद होएगी पर बाहर नहीं निकल सकती । कुछ हद तक परिवार भी जिसजे दोषी हैं क्योंकि वह इस समस्या की गंभीरता को समझ ही नहीं पा रहे। 

एक मासूम बच्चा अगर मोबाइल से ये सीख रहा है कि लड़की को कैसे इस्तेमाल करना है इससे घृणित बात कोई हो सकती है भला....ये इंटरनेट और उसकी खुली विस्तृत दुनिया ने सबको सब जानने का आमंत्रण तो दे दिया पर उसमें उम्र, लिंग, या माहौल का फ़र्क़ नहीं किया। गरीबी में जी रहे बच्चे भी इंटरनेट पर ये सब अभद्र कंटेंट देख कर इसे अपने मनोरंजन के लिए आजमाते हैं। 

जी बहुत दुखता है पर कर ही क्या सकते हैं। जब सभी को सब कुछ  समय से पहले जानने की जल्दी पड़ी है उसमें कोई क्या ही समझाए और क्या ही करें....😞

★★★★★★★★★★★★★★★★★

Comments