नया सवेरा .....😁😁
नया सवेरा ....... !
बीती रात नया दिन आया ,
एक उजला सवेरा लाया।
कल की बात को पीछे रख कर ,
जीने का उत्साह बढ़ाया।
हम ने जो भी जिया वो कल था ,
आज अब हमारे साथ है।
उसे सवारने की ताकत तो ,
अब अपने ही हाथ है।
सब बेहतर होगा गर चाहो ,
अच्छाई को याद करो।
अपनेपन की नयी परंपरा ,
की बुनियाद ईजाद करो।
छोड़ के कल का कहा सुना ,
अब आज के रिश्ते बुनो जरा।
बेहतर बन जाएगा जीवन ,
मांग आज की सुनो जरा।
बीती रात नया दिन आया ,
एक उजला सवेरा लाया।
कल की बात को पीछे रख कर ,
जीने का उत्साह बढ़ाया।
हम ने जो भी जिया वो कल था ,
आज अब हमारे साथ है।
उसे सवारने की ताकत तो ,
अब अपने ही हाथ है।
सब बेहतर होगा गर चाहो ,
अच्छाई को याद करो।
अपनेपन की नयी परंपरा ,
की बुनियाद ईजाद करो।
छोड़ के कल का कहा सुना ,
अब आज के रिश्ते बुनो जरा।
बेहतर बन जाएगा जीवन ,
मांग आज की सुनो जरा।
Comments
Post a Comment