जिंदगी की ख़ुशी………! 
**********************
छोटी सी है ये जिंदगी ,
 हर बात में खुश रहो। 
 कल किसने देखा है ,
अपने आज में खुश रहो। 
जो पास में नहीं है ,
उनकी याद में खुश रहो। 
जो रूठ गया हो तुमसे ,
उनके अंदाज में खुश रहो। 
खुशियों की प्रतीक्षा क्यों ,
हर मुस्कान में खुश रहो। 
साथ के लिए तड़पते क्यों हो ,
अपने आप में खुश रहो। 
बातें दिल से लगाते क्यों हो ,
बेफिक्री के ख्याल में खुश रहो। 
जिंदगी सिर्फ तुम्हारी ही है। 
उसके साथ में खुश रहो। 
ख़ुशी की तलाश क्यों करो ,
उसके अहसास में खुश रहो। 
सुखद पलों की अनुभूति में,
उसके रोमांच में खुश रहो। 
जो हो रहा है उसे स्वीकारो ,
उसकी अभिवृत्ति में खुश रहो। 
उलझनों में सार्थक ढूंढो ,
उनके सुलझाव में खुश रहो।
छोटी सी है ये जिंदगी ,
हर बात में खुश रहो।   
*******************

Comments