नववर्ष की शुभकामनाएं

नववर्ष की शुभकामनाएं :

•••••••••••••••••••••••••



गुजरता हुआ साल ये कहता हुआ जा रहा

मैं तो बीत गया,  किंतु तेरे लिए आने वाला 

वक्त ढेरों अन्तहीन खुशियां लेकर आ रहा

अधूरी ख्वाहिशें जो दिल में रह गयी थीं

वो इस आते बरस ज़रूर पूरी हो जाएंगी 

अनगिनत नवीन उम्मीदों भरपूर एक स्वप्न

तुम्हारे आतुर हृदय के नाम किये जा रहा

कुछ नए साथ तुम्हारी ज़िन्दगी में जुड़ जाएंगे

जो छूट गए या रह गए वो भी वापस आएंगे

भरीपूरी रहेगी जिंदगी, समय खुशनुमा होगा

तुम्हारा कल का आसमां सुनहरा हुआ जा रहा

अब जो भी वक्त होगा वो बेहतरीन ही होगा

जो दिल चाहेगा वो सब कुछ पूरा हो जाएगा

आस जो कहीं अंधियारे में गुम सी हो गयी थी

कल का अंधियारा उजली रोशनी से नहा रहा

••••••••••• ~ जया सिंह ~•••••••••••••



Comments