उम्मीद और कोशिश
उम्मीद और कोशिश :
•••••••••••••••••••••
उत्साह से लबरेज़ अपने आने वाले दिन बनाओ
जो ना हांसिल हुआ अब तक.. उसे पाने के लिए
उम्मीदों और कोशिशों के निरन्तर जतन लगाओ
हर मुश्किल आसान हो जाएगी जो हिम्मती बनोगे
ख्वाबों को पूरा करने के वास्ते जागृत हो जाओ
तुम अपने बलबूते अपनी चाह पूरी कर सकते हो
दूसरों के भरोसे रहकर अपनी ख्वाहिशें मत गवाओ
समय अमूमन प्रतिकूल हो कर साथ नहीं देता
इसलिए वक्त को खुद ही अपने अनुकूल बनाओ
कोई और हमारे लिए कुछ करें ये उम्मीद ही क्यों
अपने प्रयासों में अपनी बेहतरी के लिए जोर लगाओ
~ जया सिंह ~
◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆
Comments
Post a Comment