मीठे बोलों की ताकत ....😊
मीठे बोलों की ताकत ..........!
कोशिश तो करो ये संभव है ,
सोचोगे तब कर पाओगे।
मीठे बोलों की कद्र समझ,
रिश्तों को समीप लाओगे।
एक छोटी सी तारीफ कभी,
दूरी को दूर भगा देगी।
एक बार करीबी फिर सब से ,
रिश्तों में प्यार जगा देगी।
न खोवोगे न गवांओगे ,
बस पाते ही रह जाओगे।
जेब से कुछ जाता ही नहीं ,
खुशियां बिन मोल लाओगे।
जब पैसा ही भगवान बना,
तब बोलों की कीमत जानो।
प्यार से सुनो प्यार से बोलो ,
मीठे की ताकत पहचानो।
मधुमेह नहीं होगा जो तुम ,
बस मीठा ही मीठा बोलोगे।
हाँ ये जरूर होगा कि तुम ,
खोये रिश्ते फिर पा लोगे।
कोशिश तो करो कि बदलें हम ,
अब कड़वा कुछ न बोलेंगे।
मन की बातें मन में तौल कर ,
दूजे के मुख पर खोलेंगे।
••••••••••••••••••••••••••••••
कोशिश तो करो ये संभव है ,
सोचोगे तब कर पाओगे।
मीठे बोलों की कद्र समझ,
रिश्तों को समीप लाओगे।
एक छोटी सी तारीफ कभी,
दूरी को दूर भगा देगी।
एक बार करीबी फिर सब से ,
रिश्तों में प्यार जगा देगी।
न खोवोगे न गवांओगे ,
बस पाते ही रह जाओगे।
जेब से कुछ जाता ही नहीं ,
खुशियां बिन मोल लाओगे।
जब पैसा ही भगवान बना,
तब बोलों की कीमत जानो।
प्यार से सुनो प्यार से बोलो ,
मीठे की ताकत पहचानो।
मधुमेह नहीं होगा जो तुम ,
बस मीठा ही मीठा बोलोगे।
हाँ ये जरूर होगा कि तुम ,
खोये रिश्ते फिर पा लोगे।
कोशिश तो करो कि बदलें हम ,
अब कड़वा कुछ न बोलेंगे।
मन की बातें मन में तौल कर ,
दूजे के मुख पर खोलेंगे।
••••••••••••••••••••••••••••••
Comments
Post a Comment