जन्मदिन की शुभकामनाएं
जन्मदिन की शुभकामनाएं :
•••••••••••••••••••••••••••
दिल तो बच्चा है जी....ये प्रचलित पंक्ति अक्सर सबने सुनी होगी। कि उम्र चाहे कोई भी हो। दिल को जवान रखो तो बुढ़ापे की भावना कभी छू नहीं पाएगी। मेरे Husband का उनके Govt job से retirement नजदीक है। पर जब भी कहो कि आप बूढ़े हो रहे तो तुरंत ये जवाब मिलता है कि " बूढ़ा ,कौन बूढ़ा ...मेरा तो अभी 18वां या 20वां ही जन्मदिन है।" हमेशा खुद को मेरे बच्चों से दो चार साल बड़ा ही कहते हैं। यही उनकी जिंदादिली का सबसे बड़ा सबूत है। ख़ुश रहना, ख़ुश रखना और खुशी फैलाना उनके स्वभाव का अहम हिस्सा है। मैं अक्सर उम्र के साथ बढ़ती अपनी तकलीफों को महसूस करती हूं। पर उनका हाल उलट है। वो उम्र को मानते ही नहीं तो तकलीफें भी कहीं दबी छुपी रहती हैं। शायद इसी को जीना कहते हैं।
Happy happy wala 20th Birthday dearest Raj at the age of 59 🥰😁🎉🎂🎊💐
Comments
Post a Comment