इतनी भीड़ क्यों है ?
इतनी भीड़ क्यों है...? ? *****************
आजकल जिसे देखो हवाओं में उड़ रहा
फ़िर इतनी भीड़ क्यों है इस जमीन पर ..? ?
धूप की कीमत है कामयाबी में, क्योंकि वक्त
जाया होता है छांव में सुस्ताने के यकीन पर
लाख छुपाये कोई अपना नजरिया फ़िर भी
सांप दिख ही जाते हैं मुड़ी हुई आस्तीन पर
दूर से ही समझ जाते थे कभी उनका रवैया
अब उन्होंने गर्द उड़ा दिया हमारी दूरबीन पर
हम बस उनको थोड़ा जानना चाहते थे फ़िर
क्यों ऐतराज़ होने लगा उन्हें हमारी छानबीन पर !
~ जया सिंह ~ ◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆
Comments
Post a Comment