गिड़गिड़ाना अच्छा नहीं

गिड़गिड़ाना अच्छा नहीं : 

••••••••••••••••••••••

गिड़गिड़ाना अच्छा नहीं होता 

पहली बार जब गिड़गिड़ाओ 

बोले गए शब्द अहमियत खोते हैं

दूसरी बार गिड़गिड़ाओ तो

गिरते हुए आंसू अहमियत खोते हैं

और तीसरी बार गिड़गिड़ाओ तो

मन में दबे भाव अहमियत खो देते हैं

फ़िर भी गर लगे कि अभी शायद

थोड़ा और गिड़गिड़ाना जरूरी है 

तो सबसे पहले अपने वजूद को

अहमियत पहचाननी होगी...

कि लाख कमियों के बावजूद 

हमने कभी भी तुम्हारी तरह 

ख़ुदा दिखने की कोशिश नहीं की..

बस खुद को इंसान दिखाने के लिए

थोड़ा सा झुकना जरूरी समझा...!!

       ~ जया सिंह ~

◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆ 















Comments