कठिन कुछ पाना नहीं
कठिन कुछ पाना नहीं :
••••••••••••••••••••••
कठिन कुछ पाना नहीं बल्कि
उसे सम्भाल कर रखना कठिन है
कठिन किसी को चाहना नहीं
हमेशा उसको चाहते रहना कठिन है
कठिन ये नहीं मन की बोल दो
बस चुप रहकर घुटते जाना कठिन है
कठिन नहीं ख़ुशी से मुस्कुराना
अंतस की पीड़ा में मुस्कुराना कठिन है
कठिन नहीं बाहरी युद्ध जीतना
मन के द्वंद में खुद की हार देखना कठिन है
ये कठिन नहीं ढूंढने पर कुछ मिल जाये
परंतु बिन मांगे मिली मुराद खो देने कठिन है
ये कठिन नहीं कि होशियार दिखो
होशियारी चालकी न समझी जाए कठिन है
~ जया सिंह ~
◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆
Comments
Post a Comment