चलो थोड़ा रफ़ू कर के देखें .....😊
चलो थोड़ा रफ़ू करके देखें..!! 😊
••••••••••••••••••••••••••••••
जिंदगी थोड़ी सी बिखरी है ,
तानों बानों पर से छितरी है।
चलो थोड़ा रफ़ू कर के देखें,
क्या पता नयी सी हो जाये ....😊
जिंदगी थोड़ी सी हैरान है,
रिश्तों,उम्मीदों से परेशान है।
चलो थोड़ा रफ़ू कर के देखें ,
क्या पता सही सी हो जाये....😊
जिंदगी थोड़ी सी बेतरतीब है,
अस्थिर भटकाव के करीब है ।
चलो थोड़ा रफ़ू कर के देखें ,
क्या पता,जम कर दही सी हो जाये...😊
जिंदगी थोड़ी सी खुरदुरी है ,
असहः तनावों से पड़ी झुर्री है।
चलो थोड़ा रफ़ू कर के देखें ,
क्या पता,चिकनी काई सी हो जाये...😊
★★★★★★★★★★★★★
Comments
Post a Comment