कुत्ते का सुख , हमारा दुःख...😫
कुत्ते का सुख ,हमारा दुःख..😔 ••••••••••••••••••••••••••••
कल कुछ यूं हुआ कि..,
जिंदगी में पहली बार ,
इंसान बन कर दुःखी हुए।😞
एक सड़क के कुत्ते को ,
घूमते टहलते मस्त देख कर
उसके सुख में सूखी हुए।😂
ठीक से पुनः पढ़ियेगा ,
सुखी नहीं...सूखी हुए 😁
क्योंकि इस घरबन्दी से
खुलेपन को तरसे मन🙁
घुटन से अतिदुःखी हुए।
किस मस्ती में वो टहल रहा,
घूमते हुए हवा खा रहा ।😂
कूदते फांदते हुए देखो
आज़ादी से कहीं भी जा रहा।😩
काश हम भी उस सरीखे होते ,
सड़कों पर मस्त विचरते।😏
सोचने समझने की शक्ति के बिना
खुले घूमने का मज़ा लूटते।😔
अब इंसान बन कर कौन सा
तीर मार लिया हमनें ....🤔
बिना वजह परमात्मा का
उपकार लिया हम ने ...😲
हे भगवान , हमसे तो अच्छी
इस कुत्ते की जिंदगी है ।
घूमने,फिरने और मस्ती से तो
नहीं उसकी अलहदगी है।😂
••••😝••••••••😝••••••••😝••••
क्योंकि इस घरबन्दी से
खुलेपन को तरसे मन🙁
घुटन से अतिदुःखी हुए।
किस मस्ती में वो टहल रहा,
घूमते हुए हवा खा रहा ।😂
कूदते फांदते हुए देखो
आज़ादी से कहीं भी जा रहा।😩
काश हम भी उस सरीखे होते ,
सड़कों पर मस्त विचरते।😏
सोचने समझने की शक्ति के बिना
खुले घूमने का मज़ा लूटते।😔
अब इंसान बन कर कौन सा
तीर मार लिया हमनें ....🤔
बिना वजह परमात्मा का
उपकार लिया हम ने ...😲
हे भगवान , हमसे तो अच्छी
इस कुत्ते की जिंदगी है ।
घूमने,फिरने और मस्ती से तो
नहीं उसकी अलहदगी है।😂
••••😝••••••••😝••••••••😝••••
Comments
Post a Comment