सफल employee बनने का गुण
सफल employee बनने के गुण ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
हर व्यक्ति कहीं ना कहीं तो काम करता है जिससे जीवनयापन हो सके। जीने के रोटी की जरूरत है और रोटी के लिए काम की। यही काम पूरे परिवार का भरणपोषण करता है। पर उस काम में हम अपनी आदतों को क्या वैसा बना कर रख पा रहे हैं। जिससे हम उसमें और तरक्की करें, आगे बढ़े और नई ऊँचाइयाँ छुएं.....
1. मेहनत और संघर्ष से बचने की कोशिश ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
जीवन में बहुत सी समस्याएं आती हैं जिनसे बचने की कोशिश करने के बजाए अगर सामने से उनका सामना किया जाए तो उनके समाधान के लिए किये गए प्रयास हमें कुछ सीखा कर ही जायेंगे। यदि स्थितियां समझ ना आ रही हो तो उन्हें execute करने के लिए एक action plan बनाया जा सकता है। पर बचने की कोशिश से सिर्फ हताशा और निचला स्तर ही प्राप्त होता है।
2. आवेश में आकर जल्दबाज और अनुपयुक्त निर्णय लेना •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आवेगशीलता में अनियंत्रित भावनात्मक प्रतिक्रिया देना या बिना सोचे समझे जाने विचारों को execute करना गलत होता है।असफलताओं पर विचार करते हुए अपने निर्णयों को उसी अनुरूप ढालना चाहिए। जल्दीबाजी ने लिया गया निर्णय भूत भविष्य वर्तमान सभी की कसौटी पर खरा नहीं उतर सकता।
3.दूसरों पर अनावश्यक दोषारोपण : ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
अपनी असफलताओं और नकारात्मकता को ढकने के लिए उसे दूसरे पर आरोपित करना सर्वथा गलत होता है। खुद को पीड़ित दिखाते हुए अगर उसका जिम्मेदार दूसरों को बनाया जाएगा तो आगे आने वालों कामों में कोई भी सहयोगी बनने को तैयार नहीं होगा। बहुत से कार्य टीम वर्क की तरह होते हैं और लोगों के साथ सामंजस्य बिठा कर ही किसी कार्य को फलीभूत किया जा सकता है।
4.Perfectionist बनने की चाह •••••••••••••••••••••••••••••••••••
पूर्णतावादी होना अच्छा है पर उसका obsessed होना गलत है।परिणाम कुछ भी आ सकता है। चाहे वह कार्य कितने भी परफेक्शन के साथ किया जाए। यही परफेक्शन की जिद अक्सर डेडलाइन भी मिस करा देती है। इससे बचने के लिए अपेक्षित परिणामों, लागतों और समय सीमाओं पर जरूर ध्यान देना चाहिए। इसके लिए हर प्रोजेक्ट में बीच बीच में मोच चेक points बनाने चाहिए। जिससे कार्य सही दिशा में हो रहा ये आश्वासन मिलता रहे।
5. लोगों को नियंत्रण में रखने की कोशिश
•••••••••••••••••••••••••••••••••••
यदि कोई सफल team work के तहत काम करना चाहता है तो उसे लोगों के साथ मिलजुल कर काम करना होगा। उन पर दबाव डालकर, उकसाकर कार्य अच्छे नहीं होंगे। क्योंकि लोग साथ काम करना पसंद कर सकते हैं पर नियंत्रण में नहीं करना चाहेंगे। लक्ष्य साझा करके दूसरों को एक गाइडलाइंस के तहत काम करने का मौका दिया जाए । जिसे अपनी निगरानी में अच्छे से execute होगा।
इन कुछ बिंदुओं को ध्यान में रखकर एक सफल employee बना जा सकता है। और ये जरूरी भी है क्योंकि work place पर खुश रहना मतलब कार्य अच्छे से होना और फिर उसी संतुष्टि के साथ घर पर भी एक अच्छे मूड के साथ रहना होगा।
★◆★◆★◆★◆★◆★◆★◆★◆★
Comments
Post a Comment