सम्मान....👏👏

••••••••••••••••••••

 ये सम्मान की बात है कि आज मेरे पति को उनकी पुस्तक के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा राजभाषा मौलिक पुस्तक लेखन पुरस्कार से नवाजा गया। उपयुक्त्त कार्यक्रम दिल्ली के विज्ञानं भवन में भारत के गृह मंत्रालय के सौजन्य से आयोजित किया गया। जिस में गृह मंत्री राजनाथ सिंह जी अध्यक्ष के रूप में मौजूद थे। ख़ुशी हुई अपने किसी करीबी को इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर देश के प्रथम नागरिक द्वारा सम्मानित होते हुए देख कर। इस से ये साबित होता हैं कि अगर इच्छाशक्ति और साहस हो तो छोटे से छोटा व्यक्ति भी एक बड़ी उपलब्द्धि हांसिल कर सकता है। मेरे पति की मेहनत और लगन का परिणाम इतना सुन्दर रूप लेगा ये पता नहीं था। भविष्य में सब कुछ ऐसा ही अच्छा बना रहे ये उम्मीद करती हु।  इस पुरस्कार में उनको एक प्रशस्ति पत्र , एक स्मृति चिन्ह और नगद राशि प्राप्त हुई। पर इन सब से कही ऊपर वह सम्मान है जो उस मंच पर चढ़ कर उन्हें हांसिल हुआ। जीवन में कभी कभी ऐसे क्षण आते हैं जब हम खुद को सौभाग्यशाली मानने लगते हैं और उस ईश्वर का धन्यवाद करने लगते हैं की हमें इस लायक समझा कि हमे इतने अच्छे दिनों के दर्शन कराये। पुनः आभार उस परमपिता का। .......... नमो नमः

Comments