काबिलियत की परख......!
************************
मत कह तू काबिल है..
कब दर्द किसी का जाना है ?
कब समझी है पीड़ा मन की ,
कभी खुद को मरहम माना है ?
मत कह तू काबिल है.....
कब बन कर सोना दमका है ?
कभी अँधियारा दूर हटाने को ,
क्या सूरज बन कर चमका है ?
मत कह तू काबिल है ...
कब अहसास को जीवन माना है ?
जब पढ़ना हो अल्फ़ाज़ों को ,
तब लफ़्ज़ों का अर्थ जाना हो ।
मत कह तू काबिल है .....
कब गलतियों से हो पाया जुदा ,
सभी में खूबियां तलाशता रहा
और समझता रहा खुद को खुदा ।
मत कह तू काबिल है ...
सिर्फ गर्व किया आत्म शक्ति पर,
क्या कभी बना पाया सामंजस्य
स्वयं में हौसले और सहनशक्ति का ।
******************************
************************
मत कह तू काबिल है..
कब दर्द किसी का जाना है ?
कब समझी है पीड़ा मन की ,
कभी खुद को मरहम माना है ?
मत कह तू काबिल है.....
कब बन कर सोना दमका है ?
कभी अँधियारा दूर हटाने को ,
क्या सूरज बन कर चमका है ?
मत कह तू काबिल है ...
कब अहसास को जीवन माना है ?
जब पढ़ना हो अल्फ़ाज़ों को ,
तब लफ़्ज़ों का अर्थ जाना हो ।
मत कह तू काबिल है .....
कब गलतियों से हो पाया जुदा ,
सभी में खूबियां तलाशता रहा
और समझता रहा खुद को खुदा ।
मत कह तू काबिल है ...
सिर्फ गर्व किया आत्म शक्ति पर,
क्या कभी बना पाया सामंजस्य
स्वयं में हौसले और सहनशक्ति का ।
******************************
Comments
Post a Comment