विश्व भर में selfie की वजह से होने वाली मौतों का 60% सिर्फ भारत में.....! 

********************************************************************************
अमेरिका के राज्य Hawaii के Honolulu शहर ने पैदल चलते वक्त Mobile Phone का इस्तेमाल करने वालों के ख़िलाफ Distracted Walking Law पारित किया है। ये एक ऐसा क़ानून है, जिसे समझना और सीखना हमारे देश भारत के लिए बहुत ही जरूरी है। इस कानून के तहत अक्टूबर के महीने से अगर कोई भी व्यक्ति Honolulu में सड़क या Highway पार करते वक्त अपने Mobile Phone का इस्तेमाल करेगा, तो उसे जुर्माना देना पड़ेगा। इस क़ानून के तहत पहली बार पकड़े जाने पर 2 हज़ार 229 रुपये का जुर्माना देना होगा। और जो व्यक्ति बार-बार पैदल चलते वक्त Mobile Phone का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे 6 हज़ार 305 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। 
इस क़ानून के तहत पहली बार पकड़े जाने पर 2 हज़ार 229 रुपये का जुर्माना देना होगा.और जो व्यक्ति बार-बार पैदल चलते वक्त Mobile Phone का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे 6 हज़ार 305 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है.
                                                 सुनने में ये रकम आपको भले ही छोटी लग रही हो. लेकिन पैदल चलने वाले व्यक्ति पर इस तरह का जुर्माना लगाना अपने आप में एक अनोखी और Positive कोशिश है।  Honolulu अमेरिका का पहला ऐसा शहर है, जहां पैदल चलने वालों के ख़िलाफ Mobile Phone के इस्तेमाल को लेकर इस तरह का क़ानून लाया गया है और इसकी एक बहुत बड़ी वजह है..... पैदल चलने वालों की मौत। पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका में पैदल चलने वाले लोगों की मौत की संख्या काफी तेज़ी से बढ़ रही थी। ज़्यादातर मौतें इसलिए हुईं, क्योंकि मारे गए लोग सड़क पार करते वक्त Mobile Phone का इस्तेमाल कर रहे थे। वर्ष 2001 से 2007 के बीच अमेरिका में 16 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत सिर्फ इसलिए हुई, क्योंकि वो सड़क पर चलते हुए या तो Phone पर बात कर रहे थे...या फिर Message Type कर रहे थे। वर्ष 2013 में एक Study आई थी, जिसमें कहा गया था, कि Distracted Walking की वजह से पूरे अमेरिका में सिर्फ एक साल में 1500 लोग दुर्घटना के शिकार हुए थे। वर्ष 2016 आते-आते सड़क पर Mobile Phone के इस्तेमाल की वजह से मरने वालों की संख्या में 11 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई थी। Pew Research Center ने भी माना था, कि अमेरिका के 53 फीसदी वयस्क लोग Mobile Phones के इस्तेमाल की वजह से किसी ना किसी चीज़ से टकराते रहते हैं। अमेरिका की एक संस्था के मुताबिक वहां पर होने वाली हर 4 में से 1 सड़क दुर्घटना की वजह गाड़ी चलाते वक्त Mobile Phone का इस्तेमाल करना है। ठीक इसी तरह गाड़ी चलाते वक्त Mobile Phone का इस्तेमाल करने वालों की वजह से अमेरिका में प्रति वर्ष 3 लाख 30 हज़ार लोग घायल हो जाते हैं। 
                        एक अंतर्राष्ट्रीय Website की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सड़क पर पैदल चलते वक्त 33 प्रतिशत लोग अक्सर अपने मोबाइल फोन पर व्यस्त रहते हैं. और सड़क पर चलते हुए ये लोग अक्सर Traffic पर ध्यान नहीं देते। इसी सर्वे में शामिल 66 प्रतिशत लोगों ने माना कि वो सड़क पर पैदल चलते वक्त अक्सर किसी ना किसी को Mobile Phone से Message भेज रहे होते हैं। इसी तरह करीब 60 प्रतिशत लोगों का ये भी कहना था कि वो Phone पर बात करने की वजह से अक्सर Traffic को ठीक से नहीं देख पाते। 25 प्रतिशत लोगों ने माना कि वो पैदल चलते वक्त Facebook का इस्तेमाल करते हैं। जबकि 20 प्रतिशत लोगों ने अपना ध्यान भटकने के लिए WhatsApp को ज़िम्मेदार माना । 8 प्रतिशत लोगों ने सड़क पर पैदल चलते हुए Emails चेक करने की बात मानी...जबकि 3 प्रतिशत लोग ऐसे थे, जो सड़क पर पैदल चलते हुए Selfies लेने की भी कोशिश करते हैं। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के मुताबिक भारत में वर्ष 2015 में पैदल चलने वाले लोगों की वजह से 7 हज़ार 509 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, इनमें 2 हज़ार 690 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 हज़ार 962 लोग घायल हुए। Safe India अभियान के तहत हाल ही में किए गए एक Survey के मुताबिक, भारत के क़रीब 60 प्रतिशत Two-Wheeler Users गाड़ी चलाते वक्त अपने Mobile Phone का इस्तेमाल करते हैं। जबकि इसी Survey में ये बात भी सामने आई है, कि 14 प्रतिशत पैदल चलने वाले भारतीय...सड़क पार करते वक्त Selfie लेने के शौकीन हैं। आज ही के समाचार में राजस्थान के एक स्टेशन सवाई माधोपुर में पांच व्यक्ति ट्रेन से कट कर मर गए । कारण था गलत ट्रैक पर उतर कर मोबाइल में व्यस्त रहना और दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन को अनदेखा करना । एक हादसा और निगाह में आया जिसमें महाराष्ट्र के अम्बोली घाट पर दो दोस्त इमरान और प्रताप घूमने गये और शराब पी कर selfie लेने के चक्कर में पहाड़ से लुढ़क कर 2000 फ़ीट गहरी खाई में गिर गए और  वहीं मौत हो गयी ।  
                       भारत के 12 शहरों में किए गए इस Survey में ये बात भी पता चली...कि 3 में से 1 Car Driver कार चलाते वक्त Text Messages भेजता रहता है। 64 प्रतिशत पैदल चलने वाले लागों ने स्वीकार किया है, कि वो सड़क पार करते समय नियमित रूप से अपने Phone Call का जवाब देते हैं। जबकि 18 प्रतिशत लोगों ने कहा...कि वो अपने Boss की Call का तुरंत जवाब देने की चाहत रखते हैं, फिर चाहे उस वक़्त वो सड़क पर हों.. या फिर गाड़ी ही चला रहे हों। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में सड़क दुर्घटना की वजह से हर 4 मिनट में एक मौत होती है। वर्ष 2016 में सड़क दुर्घटना की वजह से भारत में प्रतिदिन 410 लोगों की मौत हुई।  जबकि 2015 में ये संख्या प्रतिदिन 400 लोगों की थी।  एक Study के मुताबिक मार्च 2014 से लेकर सितम्बर 2016 तक दुनियाभर में Selfie की वजह से जितनी भी मौतें हुईं...उनमें से 60 फीसदी मौतें अकेले भारत में हुई थीं।  ये आंकड़े हैं जो ये भयावहता दर्शाते हैं कि वाकई अब अपनी जिंदगी की कीमत समझने का समय आ गया है।  
                ऐसा नहीं कि ये हम जानते या समझते नहीं है। पर ज्यादा स्मार्ट बनने और खुद को अलहदा दिखने की कोशिश ने हमारे उस छठी इन्द्रिय को  है। जो हमें संकट से पहले चेताती जरूर है। यही नहीं सुनने की प्रवृति आज जान पर भरी पड़ रही है और आगे भी  ऐसे ही संकट उत्पन्न करती रहेगी।
*********************************************************************
   

Comments