जिंदगी का मज़ा ....... !
*************************************
हजारों उलझनें भरी है राहों में ,
सुलझाने की कोशिशें बेहिसाब। 
चलते रहिये सकारात्मकता के साथ ,
 इसी का नाम जिंदगी है जनाब। 
             कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
             मुस्कुराने से पहले कभी रोना पड़ता है। 
             यूँ ही नहीं दिखता सुबह का सूरज ,
             उसके लिए रात भर सोना पड़ता है। 
मेरी मुस्कान से जलन क्यों है तुम्हे , 
कभी दर्द की नुमाइश नहीं की मैंने। 
जिंदगी से जो भी मिला ले लिया ,
तुम्हारी तरह फरमाइश नहीं की मैंने। 
              जिंदादिली से जीते रहिये जनाब ,
              चेहरों पे बिखरी ये उदासी कैसी ? 
              वक्त तो  वैसे भी बीत जाएगा ,
              करते रहिये उम्र की ऐसी की तैसी। 
******************************************








Comments