जो जरूरी है उसे कॉल करो

जो ज़रूरी है उसे कॉल करो :              ••••••••••••••••••••••••••           

कोई भी कभी इतना व्यस्त नहीं होता कि

चौबीस घण्टे में कुछ मिनट की

बस एक कॉल का वक्त ना निकाल सके

ये तो बस तरज़ीह देने की बात है

जिंदगी की वरीयता सूची में अगर एक नाम

प्राथमिकता पर है तो सम्भव है 

कि उसके लिए वक्त की व्यवस्था संभाल सके

रिश्ते बहुत नाजुक हुआ करते हैं

उन्हें बड़ी ही फर्माबदारी से निभाना पड़ता है

ताउम्र साथ रहे... इसलिए ही

जरूरी है उनके होने को जरूरत में ढाल सके

शायद जब कोई नहीं रहेगा तब

वो एक नंबर जिंदगी भर याद आएगा जिसकी

एक आवाज़ सुकूँ भर देती थी तो

गर वो महत्वपूर्ण है उसे कॉल करके बात करो

ऐसी कोई वजह जरूरी नहीं

जो कि उसकी उपस्थिति को यूँ ही टाल सके !

                     ~ जया सिंह ~

◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆



Comments