नववर्ष की पूर्व संध्या पर धन्यवाद प्रेषण
नववर्ष की पूर्व संध्या पर धन्यवाद प्रेषण :
•••••••••••••••••••••••••••••••••
साल 2025 का आखिरी दिन.....
धन्यवाद उस वक्त का जिसने मुझे आज देखने की
मोहलत...और कल में जीने का हौसला दिया
धन्यवाद उन लोगों का, जो मुझसे प्यार करते हैं
जिन्होंने अपने प्रेम से मेरा दिल जीत लिया
धन्यवाद उन लोगों का जो मुझसे नफरत करते हैं
जिन्होंने मेरे वजूद और हृदय को मज़बूत बनाया
धन्यवाद उन लोगों का जो मेरे लिए परेशान हुए
जिन्होंने ये अहसास कराया कि वो मेरा ख़्याल रखते हैं
धन्यवाद उन तमाम लोगों का भी जिन्होंने मुझे
अपना बनाया मगर फिर छोड़ दिया... जिसने ये
अहसास दिलाया की दुनिया में हर चीज़ चिरस्थाई नहीं होती
धन्यवाद उन लोगों का जो मेरी जिंदगी में शामिल हुए
और.....मुझको ऐसा बना दिया, जिसकी कल्पना नहीं थी
और सर्वप्रथम धन्यवाद उन परमपिता परमेश्वर का
जिन्होंने मुझे इन सभी हालातों का सामना करने की हिम्मत दी
धन्यवाद उस ब्रमांड का जिसने अपने अस्तित्व में
मेरी उम्मीदों को गुंजायमान रखा जो मुझ तक आ रही
धन्यवाद....मेरा ख़ुद को जिसने हर परिस्थिति में मुझे
बेहद मजबूती से थामा और निभाया कि मजबूती कायम है
~ जया सिंह ~
◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆
Comments
Post a Comment