जैसलमेर - एक खूबसूरत जगह

जैसलमेर एक खूबसूरत जगह, जहां रेत भी सुकूँ और भरपूर होने का अहसास कराती है। गड़ीसर का तालाब ना जाने कितनी ही मछलियों को साथ लिए छतरियों का सौन्दर्य समेटे हुए है। शहर कठपुतलियों की कलाकारी से भरा हुआ है। सम के धोरे अर्थात रेत के टीले अपनी खूबसूरती को सुनहरेपन में समेटे रहते हैं। तनोट माता के मंदिर की मान्यता दर्शन के लिए लालायित करती है। उससे 20 km आगे zero point है जहां indo- pak border है। सेना की छावनी से सजी वो जगह सरहद का अहसास कराती है। कभी मौका लगे तो जैसलमेर घूमने ज़रूर जाएं। कुछ तो ख़ास बात है वहाँ पर....हमारी कुछ मीठी यादें साझा कर रही हूं 😍🥰











🔺🔻🔺🔻🔺🔻🔺🔻🔺🔻🔺🔻

Comments