जीवन को जीने की वजहें ,
जब कभी कोई अपना सा लगे,
जागते हुए एक सपना सा लगे,
* तब मिलती है जीने की वजहें।
जब कहीं कुछ अच्छा सा लगे ,
सोचा हुआ सब सच्चा सा लगे ,
* तब मिलती है जीने की वजहें।
जब सभी करीबी बन कर रहें ,
सुख दुःख सब मिल कर सहें ,
*तब मिलती है जीने की वजहें।
जब कोई अनहोनी प्यारी सी लगे ,
दिल को छू कर हमारी सी लगे ,
*तब मिलती हैं जीने की वजहें।
जब कोई सिर्फ हमारे लिए जीने लगे,
हमारे गमों को दिल से लगा सीने लगे ,
* तब मिलती है जीने की वजहें।
जब अंधेरों में रौशनी सा कोई चमके ,
उम्मीद बन कर हमारी उदासी में दमके ,
* तब मिलती है जीने की वजहें।
जब प्यार हौसला बन कर राह दिखाए ,
अनजाने रस्तों पर हिम्मत दिलाये ,
*तब मिलती है जीने की वजहें।
**********************************
जब कभी कोई अपना सा लगे,
जागते हुए एक सपना सा लगे,
* तब मिलती है जीने की वजहें।
जब कहीं कुछ अच्छा सा लगे ,
सोचा हुआ सब सच्चा सा लगे ,
* तब मिलती है जीने की वजहें।
जब सभी करीबी बन कर रहें ,
सुख दुःख सब मिल कर सहें ,
*तब मिलती है जीने की वजहें।
जब कोई अनहोनी प्यारी सी लगे ,
दिल को छू कर हमारी सी लगे ,
*तब मिलती हैं जीने की वजहें।
जब कोई सिर्फ हमारे लिए जीने लगे,
हमारे गमों को दिल से लगा सीने लगे ,
* तब मिलती है जीने की वजहें।
जब अंधेरों में रौशनी सा कोई चमके ,
उम्मीद बन कर हमारी उदासी में दमके ,
* तब मिलती है जीने की वजहें।
जब प्यार हौसला बन कर राह दिखाए ,
अनजाने रस्तों पर हिम्मत दिलाये ,
*तब मिलती है जीने की वजहें।
**********************************
Comments
Post a Comment