एक निवेदन...........!
*******************
आप सभी मेरे लेखन को पढ़ते और सराहते हैं ये मेरे लिए एक सुखद अनुभूति है।  पिछले 4 -5 वर्षों से लगातार मैं लगभग सभी विषयों को अपने लेख और कविताओं के जरिये आप तक पहुंचा चुकी हूँ।  मैं उन तमाम विषयों पर लिखना पसंद करती हूँ जो तात्कालिक रूप से चर्चा में रहते हैं। चाहे वह सामाजिक हो , राजनीतिक या धार्मिक।  प्रकाशित कवितायेँ भी समयानुसार प्रासंगिक हो यह प्रयास करती हूँ। अतः अब आप सभी से निवेदन है कि आप मेरी एक अलग साइट  thesagaoflives.com पर  directly भी जा कर पढ़ सकते हैं। एक बार पुनः ह्रदय से धन्यवाद, इसी तरह प्रेम बनाये रखें यही कामना है।  

Comments