प्रार्थना ईश्वर से ....🙏🙏
प्रार्थना , ईश्वर से.........!
*******************************
कुछ लम्हें उल्लास भरे
कुछ दिन उम्दा -उम्दा ,
खुशियां बसती जिस गांव
वही के हो जायें बाशिंदा।
ये प्रार्थना परवरदिगार से
तू बन जा अब कारिंदा,
घिसी हुई किस्मत को अब
चमका, फेर के तू रंदा।
बांध के अपने संग ले जा
दुखों और कष्टों का पुलिंदा ,
सुख व ख़ुशी के संग रहकर
लगे हम भी है अब जिन्दा।
पीड़ा की आत्मग्लानि से
हम नहीं हो अब शर्मिंदा,
दुःख से हारे हुओं की तरह
न करें कभी ईश्वर निंदा।
मेरी काली रातों को जगमग
कर दे तू बन कर चन्दा
घिसी हुई किस्मत को चमका
फेर के अब तू रंदा.........!
*******************************
कुछ लम्हें उल्लास भरे
कुछ दिन उम्दा -उम्दा ,
खुशियां बसती जिस गांव
वही के हो जायें बाशिंदा।
ये प्रार्थना परवरदिगार से
तू बन जा अब कारिंदा,
घिसी हुई किस्मत को अब
चमका, फेर के तू रंदा।
बांध के अपने संग ले जा
दुखों और कष्टों का पुलिंदा ,
सुख व ख़ुशी के संग रहकर
लगे हम भी है अब जिन्दा।
पीड़ा की आत्मग्लानि से
हम नहीं हो अब शर्मिंदा,
दुःख से हारे हुओं की तरह
न करें कभी ईश्वर निंदा।
मेरी काली रातों को जगमग
कर दे तू बन कर चन्दा
घिसी हुई किस्मत को चमका
फेर के अब तू रंदा.........!
Comments
Post a Comment