यह एक विडिओ और लिंक है जो जापान के लोगों की सोच की महानता और वहां की तरक्की के मायने दर्शाती है । अभी कल ही मैनें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में यह लिखा था कि हिंदुस्तान में स्वहित की गहराती भावना ने सामाजिक सरोकारों को कुचल कर रख दिया है ।इसीलिए आज अराजकता , मारामारी , स्वार्थ और  भष्टाचार ने इंसानियत को मार दिया है । शायद इस भावना के ही चलते हिंदुस्तान कभी भी विकसित देशों की फेहरिस्त में नही शामिल हो पायेगा । हो सकता है कि आप ने इसे देखा हो पर आग्रह है कि एक बार पुनः देखें और एक बार फिर उस सोच पर विचार करें जो आज के संदर्भ में अति आवश्यक है*.....🙏

Comments