जग जीतने वाले जगजीत ….!   Happy birthday


आज महान गजल सम्राट जगजीत सिंह जी का जन्म दिन है और एक बार फिर उनकी याद उनके गजलों के रूप में सामने आ गयी। मैं पिछले करीब 30 वर्षों से जगजीत जी की प्रशंसक रही हूँ और तकरीबन सभी गजलें और गीत सुने हैं। उनकी मखमली आवाज की जितनी भी प्रशंसा करना चाहूंगी पर शब्द कम पड़ेंगे। जब मैंने 12 वीं पास कर के कॉलेज में प्रवेश लिया  तब पहली बार इन्हे सुना था तभी से इनकी आवाज की दीवानगी सर चढ़ कर बोलने लगी। उस समय युवावस्था के दिन थे मन न जाने कितनी ही ऊँची उड़ाने भरता रहता था ,तो इनकी गजलें अपने मन की आवाज लगती थी।  किसी को अगर पसंद करते हो और कुछ कहना चाहते हो तो उनकी गजलों को माध्यम बना सकते हैं ,मन ये सोचने लगता था। हर गजल का हर एक शब्द अपनी भावनाएं व्यक्त करता सा लगता था। शायद इसी कारण जगजीत जी इस तरह मन में समां गए। युवावस्था के दिन जब अपने भविष्य के लाखों सपने आँखों में मौजूद रहते है उस समय कोई मीठा सा सुर अपनी ही बात किसी मीठे से लहजे में कह दे तो कितना अच्छा लगता था। यही होता था जब भी जगजीत जी की कोई नज्म सुनी जाती थी। 
                 जीवन में एक समय ऐसा आया  जब मुझे एक बड़े दुःख का सामना करना पड़ा और मेरी एक बच्ची दिल के गंभीर रोग से पीड़ित हो कर चल बसी।  उस समय न जाने क्यों जगजीत जी का एक गीत चिट्ठी का कोई संदेश जाने वो कौन सा देश कहाँ तुम चले गए , सुन कर अपने दुःख का अहसास और गहरा हो जाता था। यही जादू था उनकी आवाज में कि अपने मन की बात कहती सी लगती हैं। न जाने मुझे ऐसा लगता है की जिन के पास दूसरों की ख़ुशी की भावनाओं और दुःख को समेटने की ताकत रहती है उन्हें ईश्वर इतनी जल्दी क्यों बुला लेता हैं ? जगजीत जी आवाज में वो ताकत थी। क्या कभी आप ने अकेले में उनकी कोई गजल या गीत लगा कर सुना हैं ? नहीं तो जरूर सुनिए और महसूस कीजिये  अपने मन की हर भावना को उसमे ढलते हुए। मैं एक लम्बे अरसे से उनसे मिलने और उन्हें करीब से महसूस करने के ख़्वाब देखती थी और इसे मेरी किस्मत ही कहिये कि उनके देहावसान के कुछ  समय पहले ही उनका एक कार्यक्रम जोधपुर में आयोजित हुआ।  मैं गयी और मेरी वर्षों की तमन्ना पूरी हुई।  उन्हें देखने ,सुनने और महसूस करने की इच्छा फलीभूत हुई ।यूँ तो गाने वाले लाखों है पर जो जादू ईश्वर ने उन्हें बख्शा था वह बिरला ही लोगों को मिलता है। इसी लिए जगजीत……………… जग जीत कर चले गए। 

Comments