चिरस्थाई प्रेम या अस्थाई तोहफ़े

चिरस्थाई प्रेम या अस्थाई तोहफ़े : 

••••••••••••••••••••••••••••••••

बचपन की बातें आज भी मन में एक मीठी सी स्मृति बनकर तैरती हैं। कौवे की कांव-कांव सुनते ही छोटे से दिल में उमंग जाग उठती थी कि आज कोई मेहमान जरूर आएगा ! और मेहमान का मतलब था घर में मिठाई, नाश्ते और बिस्किट की बहार। मैं भी चंचल सी बच्ची इधर-उधर भागती, मेहमानों के स्वागत में कम, अपनी उम्मीदों के पीछे ज्यादा दौड़ती। कुछ मेहमान खाली हाथ आते, तो कुछ मिठाई का डिब्बा या बिस्किट का पैकेट लाते। मगर मेरी नन्ही नजरें तो सबसे ज्यादा उस पल पर टिकी रहतीं, जब मेहमान अलविदा कहते वक्त मेरी हथेली में कुछ सिक्के या नोट थमा जाते। 

पापा-मम्मी की सख्त हिदायत होती, “कुछ लेना नहीं, मांगना तो बिल्कुल नहीं!” मगर मैं थी कि उनकी बात कहां मानती? एक बार ना-नुकर करती, फिर तुरंत अपनी छोटी सी हथेली आगे बढ़ा देती। जैसे ही सिक्का या नोट मेरे हाथ में आता, मैं उसे अपनी मुट्ठी में बंद कर, दौड़कर अपने गुल्लक में डाल देती। सिक्के जमा करने का मेरा अलग शौक था। हर सिक्के के साथ मेरे सपने भी जमा होते थे ।  कभी नई गुड़िया, कभी चॉकलेट या कभी कुछ और। 

जब कोई मेहमान खाली हाथ विदा होता, तो मैं मन ही मन बड़बड़ाती । धीरे-धीरे समय बदला, और मेरे साथ-साथ मेरी सोच भी। वो लालसा, वो सिक्कों की चाह कहीं पीछे छूट गई। अब कोई मेहमान आए या न आए, कुछ दे या न दे, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मन अब अपने भीतर ही मगन रहता है, जैसे सारी दुनिया की खुशी मेरे दिल में बस अपने लिए ही महत्वपूर्ण हो गई।

सीमितता में सुख ढूंढने की आदत बनने लगी। अधिक की चाह में पैसों की व्यवस्था भी समझ आने लगी । खुद तक रहने की चाह शायद बड़प्पन की वजह से हुई। पर तब शायद हर कोई अपनी समझ जैसा नहीं लगा ये भी कारण हुआ। शादी के बाद भी मेरा यही स्वभाव रहा। घर का बजट सम्भलने के चलते इच्छाओं से समझौते हुए। तब मेहमानों की आने की खुशी में पहले घर के बजट से उनके लिए व्यवस्था जुटाने की जुगत दिखने लगी। 

 अन्य औरतें सामान्यतः अपने पति से गहने, कपड़े, या तोहफों की जिद करती हैं, पर मैं उल्टा इन सब से इनकार करने लगी । क्योंकि पता था कि घर का बजट भी तो संभालना है। और उससे भी बढ़कर  ये समझ आने लगा कि जीवन में सबसे जरूरी चीज क्या है  ? ? गहने, कपड़े, तोहफे जो अस्थायी है या प्रेम जो चिरस्थाई है।  

◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆



Comments