नव वर्ष विशेष 
नव वर्ष की धवल चांदनी…………!
नव पल्लव सी धवल चांदनी
चमके सब के जीवन में ,
कस्तूरी सी बन के खुशियां
महके मन के उपवन में।
हर्षोउल्लास की अमिट छाप
छपी रहे हर पलछिन में ,
उम्मीदों को पंख लगें
उड़ चले सभी गगन में।
सपने सब साकार करें 
लगें रहें इसी जतन में ,
हर एक पल खुशियों का हो 
मन मगन रहे इसी लगन में।  
आशाएं सब पूरी हों
जो भी रखी हो मन में ,
 नए वर्ष की नयी उम्मीदें
पूरी होगी हर क्षण  में।


Comments