नव वर्ष में सपनों की ठोस ज़मीन 💐

🌷 नव वर्ष विशेष 🌹

सपनों की ठोस जमीन......😊

ऐसा मुझे लगता है कि इस सप्ताह यदि हम नए वर्ष से जुडी बातें ही करें तो शायद उनमें से कुछ अपने मतलब का और अर्थपूर्ण मिल जायेगा। हम सभी चाहते है कि  ये नव वर्ष हमे सभी तरह से संतुष्ट और तृप्ति देने वाला बन कर आया हो। अर्थात इस वर्ष हम जो भी सोचे ,चाहे या कल्पना करें वह पूरा हो। 
आमीन ................😊 ऐसा ही हो।  
                     पर सब से पहले ये सोचें कि इस के लिए आप किस हद तक प्रयासरत हैं।  कोई भी सपना हवा में तो पूरा होता नहीं उस के लिए जमीन जरूरी होती हैं। और आप ने अपनी जमीन किस हद तक मजबूत बनाई हैं इसी पर निर्भर करता है आपके सपने की हकीकत में बदलने की सफलता का प्रतिशत।  
           उदाहरण के तौर पर देखें आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होना चाहते हैं और उसके लिए दिन रात परिश्रम भी कर रहें हैं। पर यदि ये सारा परिश्रम उस दिन काम न आया जब उसकी सबसे ज्यादा जरूरत है तब क्या होगा ?? अर्थात उस दिन किसी कारणवश परीक्षा मनमाकिफ न हो पाई। ऐसे में यही कहना उचित होगा कि जमीन ढंग से तैयार नहीं की गई। सिर्फ लग कर पढ़ना ही काफी नहीं बल्कि ऐसे में परिस्थितियों को भी अपने पक्ष में करने की कला सीखनी पड़ेगी। जिस से समय पर वह आप का साथ दे सकें। यही जमीन मजबूत करने की बात हैं। आप के हर सपने के नीचे यदि आप पहले से दलदल बना कर रखेंगे तो वह टिकेगा कैसे पहले ये सोचिये ? ? 
      ठोस जमीन में ही किसी मकान की नींव टिकती है और बड़े से बड़े मकान का बोझ उठा लेती हैं। इसलिए इस वर्ष कोई भी उम्मीद बनाने से पहले उसकी जमीन तैयार कीजिये। और ये जमीन आप परिवार ,परिस्थिति और समय को अपने पक्ष में कर के बना सकते हैं। किसी भी कार्य के सफल होने के पीछे कई पहलू पक्षधर होते हैं और उन्हें ही अपने पक्ष में करने का नाम है एक ठोस जमीन तैयार करना। इस के लिए अगर थोड़ा ज्यादा समय भी लगता है तो घबराइये नहीं।  यह ज्यादा लगने वाला समय आप के सपनों को मजबूती का वरदान देने वाला हैं और साथ ही साथ आप के सपने को सफलता का आधार......................😊
★★★★★★★★★★★★★★★★★


Comments