आज चलो कुछ अच्छा कर जायें ………!
आज चलो कुछ अच्छा कर जायें
सड़क किनारे सूखें पेड़ों को
पानी की रिमझिम बौछारों से
तर कर, जीवन दें आएं ,
आज चलो कुछ अच्छा कर जायें।
आस पास फैले कचरे को
समेट कर सब गली मोहल्ले
का वातावरण स्वच्छ बनाएं
आज चलो कुछ अच्छा कर जायें।
आज किसी भूखे पशु को
जीवनदायी अन्न के रूप में
दो रोटी का वरदान दिलायें ,
आज चलो कुछ अच्छा कर जायें।
अपने कन्धों का दे सहारा
किसी अपंग और लचार को
चौराहे का रस्ता पार करायें ,
आज चलो कुछ अच्छा कर जायें।
क्रोध त्याग कर सिर्फ प्रेम से
जीवन के अनमोल पलों को
सजा कर रंगीन बनायें ,
आज चलो कुछ अच्छा कर जायें।
आज किसी रोते बच्चे के
मासूम से कुम्लाहे चेहरे पर
खिलौने की मुस्कान जगाएं ,
आज चलो कुछ अच्छा कर जायें।
आज चलो कुछ अच्छा कर जायें
सड़क किनारे सूखें पेड़ों को
पानी की रिमझिम बौछारों से
तर कर, जीवन दें आएं ,
आज चलो कुछ अच्छा कर जायें।
आस पास फैले कचरे को
समेट कर सब गली मोहल्ले
का वातावरण स्वच्छ बनाएं
आज चलो कुछ अच्छा कर जायें।
आज किसी भूखे पशु को
जीवनदायी अन्न के रूप में
दो रोटी का वरदान दिलायें ,
आज चलो कुछ अच्छा कर जायें।
अपने कन्धों का दे सहारा
किसी अपंग और लचार को
चौराहे का रस्ता पार करायें ,
आज चलो कुछ अच्छा कर जायें।
क्रोध त्याग कर सिर्फ प्रेम से
जीवन के अनमोल पलों को
सजा कर रंगीन बनायें ,
आज चलो कुछ अच्छा कर जायें।
आज किसी रोते बच्चे के
मासूम से कुम्लाहे चेहरे पर
खिलौने की मुस्कान जगाएं ,
आज चलो कुछ अच्छा कर जायें।
Comments
Post a Comment