मन में बसने वाले लोग

मन में बसने वाले लोग :                      ********************

क्यों कुछ लोग मन में उतर जाते हैं ?

वहीं कुछ लोग मन से उतर जाते हैं !

ये बस व्यवहार- व्यवहार की बात है

जिसके सहारे से संबंध तर जाते हैं

मन में बसकर रहना आसान नहीं है

बस साथ निभाने का पक्का वादा हो 

तो मुश्किल भरे पल भी गुजर जाते है

मन में जगह मुस्तक़िल रहे इस वास्ते

थोड़ा दूसरों के मुताबिक़ सवँर जाते हैं

कुछ तो ख़ास रखना ही होगा खुद में

जिसे भाएं वो हम तक ही ठहर जाते हैं

भागती दौड़ती दुनिया में मन में रहना

बेहद मुश्किल तो है.. नामुमकिन नहीं

बस शख्सियत को थोड़ा सुगठित रखो

क्योंकि रेत की मानिंद अस्तित्व वाले

अक्सर हथेलियों से निथर जाते है...!!

     ~ जया सिंह ~

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆






Comments